उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स एसोसिएशन (एसजीपीजीआई) 14 जून को अपनी मांगों को लेकर करेगा आंदोलन

14 जून को उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का ऐलान किया
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
कोविड-19 का दौर अभी भी जारी है दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्सेज एसोसिएशन ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 14 जून को एसजीपीजीआई के स्टाफ नर्स ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।
स्टाफ नर्स एसोसिएशन का कहना है कि प्रदेश में काफी लंबे समय से भर्ती नहीं हो रही है जिसकी वजह से काम पर दबाव बना हुआ है। उनका कहना है कि खाली पदों पर भर्ती ना होने की वजह से उन्हें अतिरिक्त काम करना पड़ रहा है । उनकी मांग है कि सरकार को 750 पदों पर तत्काल भर्ती करनी चाहिए ।
इससे जहां नई स्टाफ नर्स विभाग को मिलेंगी वही काम में भी तेजी आएगी एसोसिएशन का कहना है कि कैडर का रिव्यु होना चाहिए लंबे समय से एसोसिएशन कैडर की रिव्यु की मांग कर रहा है। मगर इस बारे में विभाग किसी तरह से अभी कोई फैसला नहीं लिया है ।
जिसकी वजह से प्रमोशन की प्रक्रिया भी लंबित चल रही है प्रमोशन की प्रक्रिया भी धीमी गति से चल रही है स्टाफ एसोसिएशन लगातार सरकार से लगातार सरकार से नई भर्ती शुरू करने की मांग भी कर रहा है।
दूसरी तरफ कोविड-19 की महामारी भी चल रही है ऐसे में अगर जल्द भर्ती होती है तो इससे विभाग के कामकाज में तेजी आएगी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी जिस तरह से सरकार बार-बार इस बात का दावा करती है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है ऐसे में स्टाफ की भर्ती नितांत आवश्यक है
देखना होगा कि 14 जून को जिस तरह से स्टाफ नर्स एसोसिएशन ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है सरकार क्या कदम उठाती है क्योंकि कोविड 19 का दौर अभी चल रहा है कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना जताई गई है ऐसे में स्टाफ नर्स का आंदोलन मरीजों के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है।