IMA में 12 जून को होगी पासिंग आउट परेड,425 कैडेट होंगे शामिल

IMA में 12 जून को होगी पासिंग आउट परेड
ब्यूरो रिपोर्ट
भारतीय सैन्य अकादमी में 12 जून को पासिंग आउट परेड का होगा। भारतीय सैन्य अकादमी में 12 जून को पासिंग आउट परेड होने जा रही है । जिसमें 425 कैडेट पास आउट होंगे । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा। इस बार की पासिंग आउट की परेड में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिलेंगे । खासतौर से कैडेट्स के परिजनों को पासिंग आउट परेड में शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है। कोविड-19 के मद्देनजर इस बार पासिंग आउट परेड में परिजन नजर नहीं आएंगे।
12 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर पश्चिमी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह शामिल होंगे यानी पासिंग आउट परेड के रिव्यु ऑफिसर के तौर पर शामिल होंगे ।
12 जून को होने वाली पासिंग आउट परेड में नौ मित्र देशों के 84 कैडेट भी शामिल होंगे। पासिंग आउट परेड को लेकर भारतीय सैन्य अकादमी प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है । सुरक्षा के मद्देनजर चौकसी बढ़ती जा रही है। वहीं कोविड के नियमों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया था जिसमें 325 कैरेट पास आउट हुई थे। मुख्य अतिथि के तौर पर थल सेना के उप सेना प्रमुख एसके सैनी ने हिस्सा लिया था। मगर पिछली पासिंग आउट परेड में कैडेट के परिजनों को भी शामिल होने की इजाजत दी गई थी ।72 घंटे पहले की rt-pcr की रिपोर्ट के साथ परिजनों को शामिल होने की इजाजत दी गई थी। मगर इस बार जिस तरह से कोविड 19 का असर देखने को मिला है। उसके मद्देनजर सुरक्षा के साथ-साथ कोविड-19 पर भी फोकस किया जा रहा है । इस बार परिजनों को शामिल होने की इजाजत नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में हर 6 महीने पर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाता है जिसमें देश के साथ मित्र देशों के पास आउट होते हैं। सैन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण देने में भारतीय सैन्य अकादमी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है भारी संख्या में जांबाज रणबांकुरे को प्रशिक्षण देने का भारतीय सैन्य अकादमी का स्वर्णिम काल इतिहास के पन्नो में दर्ज है।