टीचर्स क्वालीफाइंग टेस्ट TET के सर्टिफिकेट की वैधता को 7 साल से बढ़ाकर किया गया आजीवन

टीचर्स क्वालीफाइंग टेस्ट TET के सर्टिफिकेट की वैधता को 7 साल से बढ़ाकर किया गया आजीवन
ब्यूरो रिपोर्ट
केंद्र सरकार ने क्वालीफाई केंद्र सरकार ने टीचर्स क्वालीफाई टेस्ट के सर्टिफिकेट की वैधता को 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया है। एएनआई न्यूज के मुताबिक केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है कि अभी तक सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल की थी अब उसको आजीवन कर दिया गया है। इसी तरह से केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित राज्यों से भी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं
दरअसल हर साल टेट की परीक्षा को लेकर असमंजस स्थिति रहती थी। कई राज्य समय पर परीक्षा भी नहीं करा पाते थे और कई अभ्यर्थियों की सर्टिफिकेट की वैधता भी समाप्त हो जाती थी। इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय ने यह फैसला किया है कि अब क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट की वैधता को 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया गया है । 2011 से यह मान्य होगी।
इससे लाखों अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा उन्हें बार-बार टेट की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी इससे उनका समय बचेगा और दूसरी परीक्षाओं की तैयारी पर वे ध्यान आकर्षित कर सकते हैं या फैसला यकीनन अभ्यर्थियों के लिए काफी बड़ा फैसला है ।
देखना होगा कि राज्य सरकारें अब आने वाले दिनों में अपने-अपने राज्यों में किस तरह से फैसला करती हैं लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। इससे अभ्यर्थियों को बहुत राहत मिलेगी। दरअसल टेट की परीक्षा को कई राज्य समय पर नहीं करा पाते थे। जिससे अभ्यार्थी समय पर परीक्षा कराने की मांग करते थे। मगर अब आजीवन सर्टिफिकेट की वैधता होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी । वे आसानी से दूसरी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे। केंद्र सरकार का यह फैसला उन तमाम अभ्यर्थियों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो शिक्षक बनने का सपना देख रहे थे । बार-बार उनके सामने चुनौती टेट की परीक्षा को पास करने की रहती थी ऐसे में केंद्र सरकार ने मील का पत्थर साबित करने वाला फैसला किया है । देखना होगा कि अभ्यर्थियों का इस फैसले पर क्या रिएक्शन आता है ?