यूपी का अगला DGP कौन होगा ? आरपी सिंह को UP के नए DGP की मिल सकती है कमान, DGP हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को होंगे रिटायर

UP के नए DGP हो सकते है आर पी सिंह
देश के सबसे बड़े पुलिस विभाग के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को होंगे रिटायर, नए डीजीपी को लेकर कवायद शुरू
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी 30 जून को रिटायर होने जा रहे हैं ।नए डीजीपी के नाम की को लेकर कवायद शुरू हो गई है । आखिर DGP की कमान किसे मिलेगी ? देश के सबसे बड़े पुलिस डिपार्टमेंट के मुखिया की कमान किसे मिलती है इसको लेकर चर्चा चल रही है ।
वरिष्ठता की सूची में बशीर कमाल 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी है 2022 में रिटायर होंगे मौजूदा समय में प्रतिनियुक्ति पर डीजी एलएलजेएन के तौर पर काम कर रहे हैं ।
मुकुल राय 1987 बैच के अधिकारी हैं 2024 में रिटायर होंगे प्रतिनियुक्ति पर एडीजी बीएसएफ के तौर पर काम कर चुके हैं मुकुल राय समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान काफी सक्रिय अधिकारी के तौर पर काम किया था यूपी डायल 112 में भी उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी ऐसे में उनकी तैनाती का नेगेटिव प्वाइंट सपा सरकार के सफेदपोशों की नजदीकियां मानी जा रही है।

आरपी सिंह 1987 बैच के अधिकारी हैं 2023 में रिटायर होंगे डीजी ईओडब्ल्यू और एसआईटी की जिम्मेदारी देख रहे हैं आरपी सिंह काफी तेजतर्रार अधिकारी माने जाते हैं जबसे उन्होंने आर्थिक अपराध विंग्स के कमान संभाली है उन्होंने कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश किया है। एसआईटी विद्युत विभाग के घोटालों की भी तहकीकात की है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी की कमान आरपी सिंह को मिल सकती है इस तरह की चर्चाएं चल रही है
विश्वजीत महापात्रा 1987 बैच के अधिकारी है 2022 में रिटायर होंगे डीजी सी बी सी आई डी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी मगर सरकार की कसौटी पर खरा नहीं उतरे जिसके चलते डीजी सीबीसीआईडी से हटा दिया गया है और अभी प्रतीक्षारत है ।

गोपाल लाल मीणा 19 87 बैच के अधिकारी हैं राज्य में मानवाधिकार डीजी के तौर पर काम कर रहे हैं मगर हाल में होमगार्ड के डीजी से उन्हें हटा दिया गया था क्योंकि होमगार्ड डिपार्टमेंट में होमगार्ड के जवानों के मानदेय को बिना ड्यूटी के जारी करने का मामला सामने आया था ऐसे में डीजी की दौड़ से भी गोपाल लाल मीणा बाहर ही बताए जा रहे हैं ।
आरके विश्वकर्मा 1988 बैच के अधिकारी हैं 2023 में रिटायर होंगे डायल 112 में बहुत सक्रिय भूमिका निभाई थी जातीय समीकरण के हिसाब से आरके विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश के डीजीपी की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं ।

डॉक्टर देवेंद्र सिंह चौहान डीजी इंटेलिजेंस के तौर पर तैनात है 2023 में रिटायर होंगे । 1988 बैच के अधिकारी हैं काफी सक्रिय माने जाते हैं ।
अनिल कुमार अग्रवाल 1988 बैच के अधिकारी हैं 2023 में रिटायर होंगे। डायल 112 में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई थी मिनिस्ट्री आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

आनंद कुमार 1988 बैच के अधिकारी हैं 2024 में रिटायर होंगे और डीजी जेल के तौर पर काम कर रहे हैं टॉप फाइव में आनंद कुमार का नाम शामिल बताया जा रहा है।