यूपी में खुले हॉस्पिटल 8:00 से 2:00 तक मरीज करा सकते हैं इलाज

यूपी में खुले हॉस्पिटल 8:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगी ओपीडी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश कोविड-19 के मरीजों की लगातार तादाद घटती जा रही है । जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी एक बार फिर से शुरू करने का फैसला किया है। फिलहाल 8:00 बजे से 2:00 बजे तक ओपीडी में मरीज अपना इलाज करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के मानकों के मुताबिक सामान्य मरीज सरकारी अस्पतालों में 8:00 से 2:00 तक अपना हेल्थ चेकअप करा सकते हैं। डॉक्टर से मिल सकते हैं। मगर कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।
उत्तर प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद घटती जा रही है। जिसके मद्देनजर सरकार लगातार अस्पतालों में शिथिलता बरत रही है । जिससेे मरीज अपना बेहतर तरीके से इलाज करा सकें।
प्रदेश के कई जिलों में भी राहत दी गई है जहां पर कोविड-19 के मरीजों की संख्या सबसे कम है कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सामान्य इलाकों में सरकार लगातार रियायत दे रही है जिससे जनजीवन सामान्य हो सकें लोग अपना कामकाज भी कर सकें।
उसी के चलते सरकार ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 8:00 बजे से 2:00 बजे तक ओपीडी सेवा शुरू करने का निश्चय किया है । इससे सामान मरीज अपना आसानी से इलाज करा सकते हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादात घटती जा रही है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के मुताबिक ही काम का संचालन होना चाहिए जिससे सामान्य मरीजों के साथ डॉक्टर को भी कोई परेशानी ना हो ।
सरकार ने आम लोगों से भी अपील की है कि लोग कोविड के नियमों का पालन करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें खासतौर से बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और बच्चों को भी सरकार ने सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं फिलहाल जिस तरह से प्रदेश में कोविड-19 की संख्या कम हुई है । इससे आने वाले दिनों में और रियायत मिल सकती है।