Corona update कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर नगर पंचायत नंदप्रयाग ने बढ़ाई चौकसी

Corona update कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर नगर पंचायत नंदप्रयाग ने बढ़ाई चौकसी
By सोहन सिंह
प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की तादाद भले बढ़ती जा रही है। मगर जिस तरह से कोविड-19 की तीसरी लहर आने की संभावना बताई जा रही । ऐसे में चमोली जिले के नंदप्रयाग नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव ने सराहनीय कदम उठाया है । अधिशासी अधिकारी रघुवीर सहाय के साथ उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया और कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में लोगों को जागरूक किया।
बच्चों को मास्क भी बांटे। सबसे पहले अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने मुनियाली के बच्चों को मास्क बांटे और उन्हें कोविड-19 के बारे में जानकारी दी। नगर के हर इलाके में पहुंचकर नगर पालिका अध्यक्ष ने अभिभावकों को भी कोविड की तीसरी लहर के बारे में जागरूक कर रही है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और कोविड-19 की तीसरी लहर के बारे में चर्चा की गई थी। मुख्यमंत्री की बैठक में नगर निगम, नगर पालिका ,नगर परिषद और नगर पंचायतों के प्रतिनिधियों को आम लोगों को जागरूक करने के बारे में निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को लेकर लोगों को जागरूक बात कर रहे हैं।
फिलहाल जिस तरह से पर्वतीय क्षेत्रों में नंदप्रयाग नगर पंचायत के अध्यक्ष हिमानी वैष्णव ने अपने क्षेत्र में लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं ऐसे में इस पहल की स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसा की है ।
उनका कहना है कि कोविड की दूसरी लहर को सभी लोगों ने देखा है किस तरह की परिस्थितियों से लोगों को जूझना पड़ा है ऐसे में आने वाले दिनों में कोविड की क्या स्थिति होगी इसके बारे में बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता है मगर इतना जरूर है कि लोगों की जागरूकता ही इस महामारी से बचा सकती है।