Juhi Chawla 5G Case जूही चावला की याचिका दिल्ली SC ने की खारिज, 20 लाख का लगाया जुर्माना

Juhi Chawla 5G Case जूही चावला की याचिका दिल्ली SC ने की खारिज, 20 लाख का लगाया जुर्माना
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने जूही चावला की याचिका को खारिज कर दिया है । 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है । 5G नेटवर्क को लेकर जूही चावला ने बीते सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। 5जी नेटवर्किंग के जरिए आम लोगों के साथ जीव जंतु और दूसरी प्राणियों पर प्रभाव पडने के मामले को लेकर याचिका दायर की थी।
दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं की फटकार भी लगाई है कोर्ट कहना है कि याचिकाकर्ता जिन मुद्दों को लेकर याचिका दायर की थी यह एक लीगल एडवाइजरी याचिका थी। इसमें किसी तरह के तथ्य नहीं था । याचिकाकर्ता सोशल मीडिया में चर्चा में आने के लिए इस तरह का प्रयास किया है। याचिकाकर्ता अपने फ्रेंड के बीच चर्चा का माध्यम बनना चाहते । इससे कोर्ट का समय बर्बाद होता है ।ऐसे में कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
आपको बता दें कि जूही चावला ने वीरेश मलिक ,टीना वचानी के साथ मिलकर याचिका दायर की थी जिसमें 5G नेटवर्किंग लगने से एनवायरमेंट के साथ और आम लोगों के जीवन पर दुष्परिणाम पडने की बात कही ।दिल्ली हाईकोर्ट की जे आर मिधाखंडपीठ ने याचिका को खारिज करते हुए 2000000 रुपए का जुर्माना लगाया है। ऐसे में अब देखना होगा की एक्ट्रेस जूही चावला क्या सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखट आती है या फिर और कोई लीगल एडवाइस लेती है कोर्ट कहनाहै कि यााचिका में संबंधित तथ्यों की बहुत कमी थी और याचिकाकर्ताओं को इसके लिए 5जी के बारे में भी जानकारी नहीं थी ऐसे में देखना होगा कि आगे जूही चावला क्या कदम उठाती है फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए 2000000 रुपए का जुर्माना लगाया है।