सीएम योगी के कैबिनेट के विस्तार की अटकलें तेज, राधामोहन आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

सीएम योगी के कैबिनेट के विस्तार की अटकलें तेज, राधामोहन आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट
2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में नई सियासी जमीन को तलाशना शुरू कर दिया है।। जिसके मद्देनजर आज भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से 11:00 बजे मुलाकात करेंगे।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट के विस्तार की अटकलें तेज हो गई है। जिस तरह से 2022 के विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है ऐसे में भाजपा पार्टी संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने में लगी है। बताया जा रहा है कि योगी कैबिनेट में कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। साथ ही कुछ पुराने चेहरों को कैबिनेट से छुट्टी हो सकती है मंत्रियों के परफारमेंस के आधार पर फैसला किया जाएगा
11:00 बजे राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन मुलाकात करेंगे । जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के महासचिव के साथ में मुलाकात की है । पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई है । ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा बड़ा बदलाव कर सकती है ।
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी एके शर्मा को उत्तर प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है
उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है उसके पहले पार्टी संगठन और सरकार के बीच एक ठोस रणनीति बनाना चाहती है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट के विस्तार की चर्चा चल रही है ऐसे में सत्ता के गलियारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर प्रदेश के जातीय समीकरण को सामंजस बैठ आते हुए कैसे संगठन और सरकार में बेहतर तालमेल किया जाए।
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 325 सीट को हासिल किया था । उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 402 सीटें हैं। समाजवादी पार्टी को 49, बसपा को 19 और कांग्रेस को 7 हासिल हुई थी ।ऐसे में एक बार फिर 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नए तेवर ,कुशल रणनीति ,पार्टी संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाकर चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति में जुट गई है।