उत्तराखंड ने 15 जून तक बढ़ाया कोविड-19 कर्फ्यू, शादी में 20 लोग होंगे शामिल

प्रदेश सरकार ने 15 जून तक बढ़ाया कोविड-19 का कर्फ्यू शादी में 20 लोग होंगे शामिल
दीपक नारंग साउथ एशिया 24 * 7 देहरादून
प्रदेश सरकार ने कोविड 19 के कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ा दिया है । 8 जून से लेकर 15 जून सुबह 6:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। सरकार ने कर्फ्यू में कई तरह की रियायत भी दी है । आने जाने वाले लोगों को भी रियायत मिली है। वैक्सीन लगवाने के लिए हॉस्पिटल आने-जाने की इजाजत रहेगी। जिनके घर में शादियां हैं 20 लोग शामिल हो सकते हैं। मगर rt-pcr की रिपोर्ट जरूरी होगी।सरकार ने कहा है कि अगर बहुत जरूरी ना हो तो शादियों को कुछ दिन के लिए लंबित कर दिया जाए।
शव यात्रा में 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है। इसी तरह से 15 जून तक कोचिंग, कॉलेज, स्कूल शैक्षिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। भीड़भाड़ के मद्देनजर मॉल, सिनेमा हॉल, जिम स्पा सेंटर को भी सरकार ने 15 जून तक बंद करने का फैसला किया है ।
राजनीतिक, सामाजिक आर्थिक, धार्मिक और दूसरे संगठनों के होने वाले सम्मेलन को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घंटे की पहले की rt-pcr रिपोर्ट जरूरी होगी। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पिछले साल की तरह से इस साल भी आइसोलेशन की सुविधा दी जाएगी ।जिसका खर्चे डिजास्टर मैनेजमेंट के जरिए किया जाएगा।
नगर निगम, नगर पालिका ,नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजर के छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है ।
स्वास्थ्य वित्त और बैंक के साथ कई अन्य क्षेत्रों में काम करने वालों को इजाजत दी जाएगी ।
फिलहाल सरकारी राशन की दुकान है 8:00 से 12:00 बजे तक खुलेगी। 9 जून से दुकानें खोलने का फैसला किया गया है। जबकि राशन की दुकानें 9 और 11 जून को खुलेगी। इसी तरह से 9 और 14 जून को कॉपी किताब की दुकान खुलेगी। 11 जून को कपड़े और दूसरे सामानों की दुकानों को खोलने का फैसला किया है।
फिलहाल सभी दुकानें 8:00 बजे से 1:00 बजे तक खुलेंगी। जबकि शराब की दुकान 9,11 और 14 जून को सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खुलेंगे । सब्जी मंडी में आने जाने की इजाजत नहीं होगी। देहरादून हरिद्वार, नैनीताल ,पौड़ी और उधम सिंह नगर में आने जाने वालों के लिए आरटीपीसी आर की रिपोर्ट जरूरी होगी।