प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल दूसरी बार बने माता-पिता , मेगन ने बेटी को दिया जन्म

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल दूसरी बार बने माता-पिता , मेगन ने बेटी को दिया जन्म
न्यूज़ एजेंसी
ब्रिटेन की ट्यूब शाही परिवार में खुशी का माहौल है। प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल में दोबारा माता पिता बने हैं। मेगन मार्कल ने बेटी को जन्म दिया है। यह बच्ची ब्रिटेन के ताज उत्तराधिकारियों में आठवें नंबर पर है । बेटी का नाम लिलिबेथ रखा गया है प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल दूसरी बार माता पिता बन गए हैं. मेगन मर्केल ने बेटी को जन्म दिया है. ब्रिटेन के ड्यूक प्रिंस हैरी ने अपनी बेटी का नाम क्वीन एलिज़ाबेथ और अपनी मां प्रिंसेस डायना के नाम पर लिलिबेट डायना रखा है।
ड्यूक और डचेज आफ ससेक्स के घर दूसरी संतान का जन्म हुआ है। डचेज आफ ससेक्स मेगन मर्केल ने शुक्रवार को एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। प्रिंस हैरी और मेगन के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि दंपती अपनी दूसरी संतान लिलिबेट लिली डायना माउंटबेटन विंडसर का स्वागत कर रहे हैं।
बच्ची का पहला नाम लिलिबेट महारानी एलिजाबेथ को प्यार से बुलाया जाने वाला नाम है। वहीं दूसरा नाम उसकी दादी और हैरी की मां के सम्मान में है। यह बच्ची ब्रिटेन के ताज के उत्तराधिकारियों में आठवें स्थान पर है। बच्ची के जन्म की खबर के साथ उसकी कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है।
6 मई 2019 को मॉर्केल ने पहली संतान को जन्म दिया था शाही परिवार की पहली संतान के तौर पर बेटा हुआ हुआ था। 2 साल के बाद शाही परिवार में बेटी ने जन्म लिया है ।

शिशु पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है सांता बारबरा हॉस्पिटल में बेटी ने जन्म लिया है शाही परिवार में उस वक्त बेटी ने जन्म लिया है जब एक टीवी चैनल के इंटरव्यू में शाही परिवार में दूरियों की बात कहीं जा रही थी। फिलहाल अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई नवजात शिशु की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। ब्रिटेन वासी बेटी की नई तस्वीर सामने आने का इंतजार कर रहे हैं फिलहाल ब्रिटेन में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।