पीएम मोदी आज शाम 5:00 बजे देश को करेंगे संबोधित, पीएम को सुनने के लिए हो जाइए तैयार

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी आज शाम 5:00 बजे देश को करेंगे संबोधित, पीएम को सुनने के लिए हो जाइए तैयार
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस के संकट के दौरान आज देश को एक बार फिर संबोधित करेंगे। आज 7 जून शाम 5:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन उस वक्त होने जा रहा है । जब उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है । जिसके तहत एक बार फिर भीड़ भाड़ बढ़ने जा रही है ।
कोविड का दूसरा दौर कुछ हल्का पड़ा है देश में कोविड-19 मरीजों की तादाद में गिरावट आई है ऐसे हालात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार देश को संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री का संबोधन वैक्सीनेशन के साथ अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर भी हो सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री के संबोधन को अधिक से अधिक लोगों से सुनने की अपील की है । उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने से अधिक से अधिक लोगों को सुनना चाहिए।
जिस तरह से मेडिकल एक्सपर्ट आशंका जता रहे है कि कोविड-19 का तीसरा दौर शुरू हो सकता है । ऐसे में या बच्चों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है । ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करने जा रहे हैं ।
जिसमें कोविड-19 सुरक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के साथ पहले और दूसरे चरण के अनुभव के मद्देनजर आम लोगों को सावधान कर सकते हैं ।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 के पहले चरण के दौरान कई बार संबोधित किया था और लोगों से संयम बरतने की अपील की थी । देखना होगा कि जिस तरह से देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है। देश में कोविड के गाइडलाइंस के मुताबिक कामकाज शुरू होने जा रहा है।
ऐसे में आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशवासियों से किस बात पर सबसे ज्यादा फोकस करने को कहते हैं। आपको बता दें कि पूरे देश में 1 लाख मरीज 24 घंटे में मिले हैं जबकि पूरे देश में कोरोना व मरीजों की संख्या करीब 14 लाख है।