मुलायम ने लगवाई वैक्सीन, यूपी में आया सियासी तूफान

मुलायम ने लगवाई वैक्सीन, यूपी में आया सियासी तूफान
ब्यूरो रिपोर्ट साउथ 24 * 7
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मेदांता हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई है । मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगाने का एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करके समाजवादी पार्टी पर हमला भी बोला है । उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जिस तरह समाजवादी पार्टी के संरक्षक वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवाई है ऐसे ही समाजवादी पार्टी के दूसरे कार्यकर्ताओं को भी वैक्सीन लगानी चाहिए।
मुलायम सिंह यादव के वैक्सीन लगाने के फोटो मीडिया में सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में संग्राम मच गया । योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रयागराज के विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट करके पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला बोल दिया
नंद गोपाल गुप्ता नन्दी अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब अखिलेश यादव को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना है
कि मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह से वैक्सीन लगवाई है यही वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का सुखद परिणाम है उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान को लेकर भी हमला बोला है जिसमें अखिलेश यादव ने वैक्सीन को भाजपा की वैक्सीन कहकर एक नया सियासी तूफान मचा दिया था ।
ऐसे में मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह से वैक्सीन लगाई है उसको लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत में घमासान मचा हुआ है। फिलहाल देखना होगा कि समाजवादी पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता का वैक्सीन लगवाने का फोटो जारी करते हैं या फिर वैसलीन लगाने से परहेज करते हैं मगर अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर बयान सियासत गरमा गई है
अखिलेश यादव के बयान को लेकर राजनीतिक समीक्षकों ने भी अपनी चिंता जताई थी उन्होंने भी कहा था कि अखिलेश यादव बहुत ही संजीदा कुशल राजनीतिज्ञ हैं आस्ट्रेलिया से पढ़ाई की है ऐसे में इस तरह के बयान की उम्मीद की नहीं की जा सकती थी मगर सियासत है यहां कुछ भी संभव है।