शादी के बाद पहले birthday पर नेहा कक्कड़ से रोहनप्रीत ने किया वादा,मैं वह करूंगा जो मैं कर सकता हूँ

शादी के बाद पहले बर्थडे पर नेहा कक्कड़ से रोहनप्रीत ने किया वादा,
ब्यूरो रिपोर्ट
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ पहली सालगिरह के बाद पहले जन्मदिन पर उनके पति रोहनप्रीत ने किया वादा किया है और दुवा दी है । तुम्हें धरती की हर खुशी मिले और तुम हर खुशी के हकदार हो। रोहनप्रीत ने कहा यह मेरा वादा है ” मैं वह सब कुछ तुम्हें दूंगा जो मैं कर सकता हूं”
नेहा कक्कड़ ने अपने जीवनसाथी रोहनप्रीत की एक फोटो शेयर की है रोहनप्रीत फोटो में बर्थडे के गिफ्ट को लेकर नजर आ रहे हैं। नेहा कक्कड़ ने उनके फोटो के नीचे लिखा है कि तुम मेरे स्वीटेस्ट मैन हो । वही नेहा कक्कड़ ने भी अपने बर्थडे पार्टी की 10 फोटो शेयर की है। नेहा कक्कड़ ने लिखा है कि रोहनप्रीत ने मुझे लाइफ दी है । मुझे जिंदगी दी है ।

मेरी जिंदगी का यह सबसे बेटर बर्थडे है और मैं इसे हमेशा याद रखूंगी मैंने कभी सोचा नहीं था कि इतना खूबसूरत पल मेरी जिंदगी में मुझे मिलेगा। नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर को शेयर किया है जिसमें बर्थडे पार्टी के कई गिफ्ट को वह देखती और हंसती नजर आ रही है ।

रोहनप्रीत ने एक गिफ्ट के तौर पर उन्हें पर्स दिया है मोबाइल फोन दिया है और कई दूसरे आइटम है जिसको देखकर वह बहुत मुस्कुराती होती नजर आ रही है ।फिलहाल इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक बड़ा लेख भी लिखा है।
जिसमें उन्होंने यह कहा है कि मेरे बर्थडे पार्टी को स्पेशल बनाने के लिए मैं अपने दोस्त ,परिवार, शुभचिंतकों को हृदय की गहराई से मैं बधाई देती हूं और उनका आभार जताती हूं उन्होंने कहा है कि जितने लोगों ने मेरे बर्थडे के दिन मुझे कमेंट किया है ।
मैं सबके कमेंट का जवाब नहीं दे सकती हूं और मैं अपने दोस्तों शुभचिंतकों के साथ धोखा भी नहीं करना चाहूंगी कि मेरी टीम उनको किसी तरह से रिप्लाई करें ।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आप लोग मेरी भावनाओं को समझेंगे उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई अल्फाज नहीं है कि आप लोगों ने कितना मुझे प्यार दिया है । मैं आप लोगों के बहुत सारे कमेंट को देख चुकी हूं । आप सभी को बहुत सारा प्यार —-
फिलहाल जिस तरह से कुछ ही घंटों में लाखों फैंस ने उन्हें बधाई दी है इससे यकीनन वे जरूर खुश होंगी।