अंबेडकरनगर 382 ग्राम पंचायतों में रिक्त सीटों के लिए 12 जून को होगा मतदान

अंबेडकरनगर 382 ग्राम पंचायतों की रिक्त सीटों के लिए 12 जून को होगा मतदान
डॉ प्रियंका प्रियंका पांडे, जिला संवाददाता, साउथ एशिया 24 * 7 अंबेडकर नगर यूपी
12 जून को अंबेडकर नगर जिले की 382 ग्राम पंचायतों में खाली चल रही पदों के लिए मतदान होगा । जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 382 ग्राम पंचायतों में 4109 पंच ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होना है। दरअसल कोरम पूरा ना होने की वजह से 382 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाए थे । जिसके चलते जिला प्रशासन ने इन सभी ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने का फैसला किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं टांडा और अकबरपुर विकासखंड के एक 1 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा प्रधान के लिए भी उप चुनाव होगा 6 जून को अंबेडकर नगर की 9 विकास खंडों में मतदान के लिए नामांकन पत्र भरे गए।
7 जून को सभी नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। डीपीआरओ दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि 12 जून को मतदान कराया जाएगा 14 जून को मतगणना होगी। उनका कहना है कि चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी की गई हैं ।सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
डीएम अंबेडकरनगर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि 382 ग्राम पंचायतों में 4109 सदस्यों ने चुनाव नहीं लड़ा जिसकी वजह से ग्राम सभा का कोरम पूरा नहीं हो पाया।
आपको बता दें कि 2 महीने पहले पूरे प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था मगर प्रदेश की बहुत सी ग्राम पंचायतों में इसी तरह से स्थिति देखने को मिली जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने फिर से चुनाव कराने का फैसला किया है। फिलहाल कोविड-19 के मुताबिक चुनाव मतदान कराया जाएगा। कोविड-19 के मानकों का भी पालन किया जाएगा। फिलहाल देखना होगा कि कितनी पंचायतों में कितने फीसदी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होते हैं या फिर उसके लिए मतदान होता है।