बड़े मंगल के अवसर पर युवाओं ने किया भण्डारे का आयोजन

बड़े मंगल के अवसर पर युवाओं ने किया भण्डारे का आयोजन
मुजेहना : गोंडा
कोविड 19 की पाबंदियों में ढील के बाद ये पहला मौक़ा है लोग अपनी आस्था का उत्सव मना पा रहे हैं। कोरोना के चलते मेले व
भण्डारे के आयोजन पर तथा मन्दिरों पर लगी पाबंदियों की वजह से लम्बे समय तक लोगों के धार्मिक क्रिया कलाप पूरी तरह बन्द रहें । किन्तु अब जैसे ही थोड़ी सी ढील सरकार दी । लोगों का अपनी आस्था के प्रति भाव उमड़ता दिखाई देने लगा ।
आठ जून को बड़े मंगल के शुभावसर पर धानेपुर के माधवगंज पावर हाउस क्षेत्र में बाला जी के भक्तों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बार एसोसिएशन वरिष्ट उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्र ( सूर्य) सोनबरसा पोखरा के महंत छोटे बाबा ने पूजा अर्चना कर सामूहिक प्रसाद वितरण के साथ भण्डारे का शुभारम्भ किया । आयोजक मण्डल ने बताया कि मंगलवार श्री हनुमान जी का दिन है आज के दिन भण्डारे का विशेष महत्व है हनुमान जी अपने भक्तों की रक्षा करते है, महाबली बल ,बुद्धि दायक एवं संकट मोचक हैं यही हिन्दू धर्म की पौराणिक मान्यता है।
भंडारे के मुख्य आयोजक बजरँग कुमार शुक्ल, उत्तम पाण्डेय, अजय पाण्डेय, सुधीर तिवारी, घनश्याम शुक्ल, संदीपन मिश्रा,अनिल मिश्रा इत्यादि ने स्टाल से प्रसाद वितरण किया ।
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 4 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में लॉकडाउन को हटा लिया है। ऐसे में एक बार फिर लोग अपने जहां कामकाज के लिए बाहर निकल रहे हैं। वहीं उनके आस्था के केंद्रों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। आज बड़ा मंगलवार है आज के दिन ऐसी मान्यता है कि जो हनुमान की पूजा अर्चना करते हैं हनुमान जी उनकी मनोकामना को पूरी करते हैं। फिलहाल आस्था व श्रद्धा के साथ लोगों को कोई गाइडलाइंस के पालन करने की जरूरत है। ताकि कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकें।