यूपी में यूनिवर्सिटी कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द , छात्र होंगे प्रमोट, कुछ परीक्षाएं हैं प्रस्तावित

यूपी में यूनिवर्सिटी व कॉलेजों की परीक्षाऐं रद्द, बिना परीक्षा के छात्र होंगे प्रमोट
By पंकज पांडेय
यूपी सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है यूनिवर्सिटी और कॉलेज की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। छात्र छात्राओं को प्रमोट करने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विचार मंथन किया 3 विश्वविद्यालयों के कमेटी की रिपोर्ट पर विचार मंथन के बाद यह फैसला किया गया है ।
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षाओं पर फिलहाल को रद्द कर दिया गया है। सरकार ने कहा है कि कुछ शर्तों के साथ कुछ परीक्षाएं कराई जा सकती है फिलहाल ऑनलाइन परीक्षाओं को कराने पर फोकस किया जा रहा है । 1 घंटे के प्रश्न पत्र के आधार पर परीक्षाएं हो सकती हैं जिन क्लास के पिछला रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है उसमें परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। बाकी किस तरह से पूरा इंतजाम होगा यह विश्वविद्यालय पर छोड़ दिया गया है।
अगस्त में परीक्षा प्रस्तावित है सितंबर में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे । पहले और दूसरे वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रमोद करने की तैयारी है जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में परीक्षाओं को कराने के लिए कहा गया है । यह एक दिशा निर्देश है यह निजी विश्वविद्यालयों पर भी लागू होगा।
केंद्र सरकार ने जिस तरह सीबीएसई की परीक्षा को रद्द किया इसके बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और कई राज्यों की सरकार ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया। ऐसे में अब छात्र छात्राओं को अगली कक्षाओं में प्रवेश देने के लिए तैयारी की जा रही है। फिलहाल विश्वविद्यालय अब छात्र छात्राओं के प्रमोट करने को लेकर तैयारी करेंगे।
कोविड-19 की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा । उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अध्ययनरत 41 लाख छात्र छात्राओं को इसका फायदा मिलेगा। कोविड 19 के मद्देनजर सरकार ने परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है ।
छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है फिलहाल देखना होगा कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय अगली कक्षाओं की क्लासेज को लेकर किस तरह की तैयारी करते हैं जिससे छात्र छात्राओं के भविष्य पर किसी तरह से कोई असर ना पड़े।