सावधान, सूट बूट वाला TET गिरफ्तार, संभलकर करें यात्रा

सावधान, सूट बूट वाला TET गिरफ्तार, संभलकर करें यात्रा
By निरंजन सिंह
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायवाला स्टेशन के पास एक सूट बूट वाले TET को गिरफ्तार किया गया है । देहरादून से मुजफ्फरनगर को जाने वाली ट्रेन नम्बर 5002 में सूट बूट पहन कर जा रहे TET को गिरफ्तार किया गया है। मुरादाबाद मंडल के सीआईटी वीकेशर्मा ने जानकारी दी है कि आरोपी के खिलाफ हरिद्वार के आरपीएफ को कार्रवाई करने के लिए जानकारी दी गई है।
बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून से मुजफ्फरनगर को जाने वाली ट्रेन में एक काले रंग की पेंट सफेद शर्ट और आईडी कार्ड को लेकर जा रहे TET को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी से पहले आरोपी ने खुद की पोस्टिंग देहरादून में होने की बात कही। मगर कड़ाई से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हो गया कि आरोपी फर्जी टीटी है जो कोविड-19 केे दौरान मुरादाबाद, बरेली Lucknow बनारस होते हुए मुजफ्फरनगर को जाते हैं उनसे अवैध तरीके से वसूली करने का प्लान था।
मगर रेलवे स्टाफ की सतर्कता के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी TET के पास फर्जी आई कार्ड भी थी। जिसके जरिए धौंस जमा रहा था।
रेलवे स्टाफ ने पूरी सावधानी से आरोपी से पूछताछ की देहरादून के रायवाला और हरिद्वार के बीच काफी देर तक पूछताछ चलती रही आरोपी को Haridwar के आरपीएफ पुलिस जवानों को सूचना दी गई। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर फर्जी टीईटी को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी ।
फिलहाल कई बार ऐसी शिकायतें मिलती है कि फर्जी TET यात्रियों से जबरन वसूली करते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई का हवाला देकर पैसे ऐंठते है। ऐसे में जिस तरह से फर्जी TET को गिरफ्तार किया गया है ऐसे में लोगों को सतर्क और सावधान रहने की भी जरूरत है कि अगर रेलवे का कोई स्टाफ संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना संबंधित पुलिस प्रशासन GRP या आरपीएफ को दिशा दी जा सकती है।