कानपुर में हुआ बस हादसा 16 की मौत, करीब 25 घायल

कानपुर में हुआ बस हादसा 16 की मौत, करीब 25 घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
कानपुर की सीचेंडी रोड पर लोडर और बस में आमने सामने भीषण टक्कर हुई है ।जिसमें 16 यात्रियों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि करीब 25 यात्री घायल हैं । जिन्हें कानपुर के हैमलेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस कानपुर से दिल्ली जा रही थी दूसरी तरफ से एक लोडर आ रहा था जिसमें आमने-सामने टक्कर हो गई और 16 यात्रियों की मौत हो गई है ।
आईजी कानपुर का कहना है कि मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बस हादसा क्यों हुआ और इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है मृतकों को 2 -2 लाख के मुआवजा देने की का ऐलान किया गया है । साथ ही घायलों के बेहतर इलाज के लिए लखनऊ से सीनियर अधिकारियों को कानपुर भेज दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लखनऊ बस हादसे पर चिंता जताई शोक जताया है । मृतकों को 2-2 लाख देने का ऐलान किया है। साथ ही घायलों को 50-50 ₹ देने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव मदद की बात कही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस हादसे कि उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मौके पर पहुंचकर घायलों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाए ।
जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है CMO कानपुर की मॉनिटरिंग में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बस बस हादसा इतना भीषण था की लोडर और बस दोनों के परखच्चे उड़ गए । बस खाई में गिर गई । जिससे यात्रियों को काफी चोटें आई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है । पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है फिलहाल जांच के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी कि आखिर बस हादसे की वजह क्या थी ?