CM योगी ने 23 लाख खातों में भेजें 1_1हजार रुपये

UP Updates सीएम योगी ने 23 लाख खातों में भेजें 1_1हजार रुपये
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 लाख खाताधारकों को 1-1 हजार रुपए भेजे हैं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 लाख श्रमिकों को उनके भरण-पोषण के लिए एक हजार की किस्त भेजी है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोरोनावा महामारी होने की वजह से श्रमिकों के सामने भरण-पोषण की परेशानी हो गई थी ऐसे में सरकार ने श्रमिकों को एक एक हजार देने का फैसला किया था आज एक मुश्त श्रमिकों को धनराशि भेज दी गई है।
सीएम योगी ने एकमुश्त 230 करोड़ रुपए की धनराशि को श्रमिकों के खातों में भेजने का काम किया है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि श्रमिकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था ।ऐसे में सरकार ने उन्हें आर्थिक मदद दी है। दूसरी तरफ सरकार उद्योग कृषि लघु उद्योग और उद्योगों के संचालन के लिए एक हेल्प डेस्क बनाने का भी फैसला किया है।
जिससे लोग आसानी से जानकारी हासिल कर सके उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों नौजवानों अल्पसंख्यक और श्रमिकों के कल्याण को लेकर प्रदेश सरकार लगातार योजनाएं चला रही है ।जिससे उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी ना आए ।
सरकार हमेशा इस दिशा में काम कर रही है कि हर तबके को सुरक्षा का कवच मिल सकें। कोविड-19 के मुताबिक उत्तर प्रदेश में काम शुरू हो चुका है उनका कहना है कि कोविड-19 का पालन करना जरूरी है सरकार का कहना है ऐसे में अब एक बार स्थितियां सामान्य होने जा रही हैं लोगों से उम्मीद की जा रही है कोविड गाइडलाइंस का पालन करेंगे एक ₹1000 की किस्त श्रमिकों के खाते में भेज दी गई है जिससे वे अपने जरूरी कामकाज को कर सकें। उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिकों के कल्याण को लेकर कई योजनाएं भी चला रही है जिसका फायदा उठा सकते हैं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन का भी वितरण किया जा रहा है।