वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाओ ,सामान की खरीद पर 5% की अतिरिक्त छूट पाओ

वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट दिखाओ ,सामान की खरीद पर 5% की अतिरिक्त छूट पाओ
By डॉ प्रियंका पांडेय
कोविड 19 की दूसरी लहर लगभग समाप्त होने जा रही है । जिससे देश की बाजारें एक बार फिर से खुलने लगी है उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को समाप्त कर दिया गया है लखनऊ की बाजारों में आज से सामानों की खरीद करने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है।
लखनऊ में कई दुकानदारों ने सामानों की बिक्री बढ़ाने के लिए नया अभियान शुरू किया है। जहां सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस किया जा रहा है वही लखनऊ की बाजारों में वैक्सीन लगवाने के सर्टिफिकेट दिखाने पर सामानों की खरीद पर 5% की अतिरिक्त छूट देने का अभियान शुरू किया गया है ।
हजरतगंज, डालीगंज, अलीगंज ,निशातगंज ,चारबाग सरोजिनी नगर, एलडीए रोड लखनऊ सेंट्रल के साथ कई दूसरी बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है । वहीं युवा दुकानदारों का कहना है कि वह ऐसे अभियान को चला रहे हैं जिससे लोग सुरक्षित रहें वैक्सीन लगवाए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । 6 फीट की दूरी बनाकर रखें और इस तरह के अभियान से लोगों में जागरुकता आएगी । संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा। कारोबार बढ़ेगा और लोगों की जिंदगी एक बार पटरी पर लौटेगी ।
ऐसे में व्यापारी भी कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना योगदान देने के लिए एक नए अभियान को शुरू किया है । फिलहाल इस तरह के अभियान से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। क्योंकि 21 जून से 18 साल के ऊपर वालों को वैक्सीन लगवाने का विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार वैक्सीन अभियान को लेकर तैयारियों में जुट गई है सरकार का मानना है कि आने वाले दिनों में सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए प्लान बनाया जाएगा मगर जिस तरह से व्यापारी वैक्सीन लगवाने को लेकर सामने आ रहे हैं यह एक बहुत ही शुभ संकेत है और इससे लोग स्वस्थ रहेंगे।