Big breaking सावधान-रेमडीसिविर व ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करते डॉक्टर समेत छह गिरफ्तार

सावधान-रेमडीसिविर व ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करते डॉक्टर समेत छह गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट ,लखनऊ
कोरोना वैश्विक महामारी से देश और दुनिया जूझ रही है मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंसानियत को तार-तार कर के लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लखनऊ में पुलिस ने रेमडीसिविर ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारीी करते 6आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है । आरोपी डॉक्टर वामिक हुसैन ,राकिब, आरिफ, इरफान, राजेश सिंह, बलबीर कुमार सिंह को पुलिस ने रेमडीसिविर 18 व ब्लैक फंगस के 28 इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल फोन और एक कार को कार को बरामद किया है ।
पुलिस का कहना है कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोग इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है पुलिस का कहना है कि कालाबाजारी इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । सरकार ने निर्देश दिया है महामारी के दौरान जो भी इंजेक्शन की कालाबाजारी करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर इंजेक्शन को यह कहां से लाते थे और इनके पीछे क्या कोई मास्टरमाइंड भी है ? दरअसल इंजेक्शन को 8 से 10 गुना महंगे दामों पर बेचते थे। जिस तरह से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उसमें एक डॉक्टर भी शामिल है पुलिस डॉक्टर की कुंडली खंगाल रही है कि अभी तक आरोपियों ने कहां-कहां पर इंजेक्शन की ब्लैक मेलिंग की है।
इंजेक्शन बरामद हुआ है उसकी भी जांच कराई जाएगी कि आखिर में क्या यह इंजेक्शन सही कंपनी का है या इंजेक्शन नकली है पुलिस आरोपियों से तमाम बिंदुओं पर लगातार पूछताछ कर रही है और आरोपियों की हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है जिस तरह से ब्लैक फंगस के मरीज देखने को मिल रहे हैं ऐसे में इंजेक्शन की कालाबाजारी इंसानियत पर भी कुठाराघात करती है । आरोपियों के खिलाफ फिलहाल पुलिस सख्त कार्रवाई की बात कर रही है।