शराब तस्करों के खिलाफ चला अभियान, एक तस्कर गिरफ्तार

पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार
सुशील कुमार झा
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान मे लंढोरा चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में नशे के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को लंढोरा पुलिस ने कच्ची शराब के भगवानपुर चंदनपुर निवासी अजीत पुत्र वागा राम जैनपुर गांव से भगवानपुर चंदनपुर जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। जिसे देखते हुए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी पकड़ने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अन्य गांवों से भी शिकायतें मिल रही हैं। जिसे देखते हुए आगे भी अभियान जारी रहेगा। टीम में उपनिरिक्षक संजय गौर कॉस्टेबल रोहित बरोडिया व राकेश कुमार का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।
धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है जिसकी वजह से तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है । और शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है ।
आपको बता दें कि रुड़की, भगवानपुर के साथ आसपास के इलाकों में अवैध कच्ची शराब की तस्करी का मामला हमेशा सुर्खियों में रहा है । 2 साल पहले रुड़की और भगवानपुर इलाके में कच्ची शराब पीने से तकरीबन 35 लोगों की मौत हो गई थी उसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन इन इलाकों में सख्ती बढ़ा रहा है एसएसपी हरिद्वार का कहना है की पुलिस को चौकस रहने की जरूरत है जिससे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकें। आने वाले दिनों में पुलिस वर्क बड़े खुलासे कर सकती है।