Lucknow shootout _यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

लखनऊ यूपी पुलिस के कांस्टेबल ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही क्राइम का ग्राफ में भी इजाफा हो गया । लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में 302 यानी हत्या के आरोपी का ध्रुब सिंह का इलाज के दौरान ड्यूटी पर लगे यूपी पुलिस के कांस्टेबल आशीष मिश्रा ने प्रवीण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी । प्रवीण सिंह हत्या के आरोपी ध्रुव सिंह का बेटा है ।
ध्रुब सीतापुर जेल में बंद है स्वास्थ्य खराब होने की वजह से लखनऊ के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जहां दो कांस्टेबल हत्या के आरोपी ध्रुव सिंह की सुरक्षा में लगे हैं। हत्या के आरोपी सिपाही आशीष मिश्रा बदायूं का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल आशीष मिश्रा के साथ मृतक ध्रुव सिंह का कई बार विवाद हुआ है आरोपी कांस्टेबल का कहना है कि उसे अपनी जान का उससे खतरा बना हुआ था जिसके चलते उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। लखनऊ के थाना विभूति खंड में जाकर सरेंडर कर दिया।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि आरोपी कांस्टेबल से भी पूछताछ की जा रही है आरोपी कांस्टेबल मानसिक रूप से बीमार प्रतीत होता है क्योंकि जिस तरह का पूरा घटनाक्रम हुआ है उसके बारे में तथ्य जुटाए जा रहे हैं। उनके मुताबिक घटना में जिस अवैध तमंचे का इस्तेमाल किया गया है इसकी भी छानबीन की जा रही है कि आखिर यह तमंचा किसके पास में था आरोपी कांस्टेबल ने घटना को पूरा अंजाम देने के बाद थाने में जाकर खुद सरेंडर क्यों किया ।
यह भी सवालों के घेरे में है पुलिस का कहना है कि अभी तक जो जांच हुई है उसके मुताबिक मामला कुछ और ही प्रतीत हो रहा है फिलहाल पूरी जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी की कांस्टेबल आशीष मिश्रा ने प्रवीण सिंह की हत्या क्यों की। जबकि आरोपी कांस्टेबल का कहना है कि प्रवीण सिंह से उसको अपनी जान का खतरा बना हुआ था इसके चलते प्रवीण सिंह से तमंचे को छीन कर उसकी गोली मारकर हत्या की है।