Big breaking लड़कियों को ना दें मोबाइल, वे भाग जाती हैं -मीना कुमारी, सुनिए बयान

लड़कियों को ना दें मोबाइल, वे भाग जाती हैं -मीना कुमारी
ब्यूरो रिपोर्ट
यूपी राज्य महिला आयोग के सदस्य मीना कुमारी ने बड़ा बयान दिया है कि मोबाइल से बातें करने की वजह से युवतियां भाग जा रही हैं उनका कहना है कि युवतियां मोबाइल पर घंटों बातें करती हैं और इसके बाद वे युवकों के साथ भाग जाती है। शादी कर लेती है ।
उन्होंने अपील की है कि युवतियों को मोबाइल ना दे अगर मोबाइल देना है तो मोबाइल की मानिटरिंग करें कि वे आखिर किस से बात करती है उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष मीणा कुमारी अलीगढ़ पहुंची इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की ।
उनका कहना है कि उनके संज्ञान में एक मामला बालमपुर का आया है जहां बाल्मीकि समाज की युवती जाटव समाज के युवक के साथ फरार हो गई। उनका कहना है कि गांव में इस बात को लेकर पंचायत बैठी है गांव वालों का कहना है कि अब गांव में उन्हें नहीं आने दिया जाएगा क्योंकि दोनों का घर आमने-सामने हैं। वे इसके खिलाफ है।
उनका कहना है कि जिस तरह से महिलाओं के प्रति समाज में अपराध बढ़ा है ऐसे में लोगों को आगे आना होगा और अभिभावकों की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि युवतियां किस से बात करती हैं उनके मोबाइल को चेक किया जाना चाहिए और इसके लिए उन्होंने मां को जिम्मेदार बताया है ।
माँ मोबाइल को देख सकती है और इस बात पर भी नजर रख सकती है कि आखिर घंटे तक वे किस से बात कर रही है
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जूही सिंह ने मीना कुमारी के बयान पर आपत्ति जताई है उनका कहना है कि यह महिला विरोधी बयान है सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का अभियान चलाने की बात करती है और इस तरह से महिला राज्य महिला आयोग के सदस्य बात कर रही है जो उचित नहीं है।
उनका कहना है कि क्या उन्होंने कभी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया था फिलहाल मीना कुमारी का बयान भले ही चाहे जिस पर पक्ष में हो लेकिन आज के बदलते दौर के मुताबिक मोबाइल इंसान की जिंदगी का एक अभिन्न अंग बन गया है ऐसे में मोबाइल का दुरुपयोग और उपयोग दोनों देखने की जरूरत है।