बदमाशों ने अधिवक्ता उस्मान की गोली मारकर की हत्या बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय

बदमाशों ने अधिवक्ता उस्मान की गोली मारकर की हत्या बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस सक्रिय
ब्यूरो रिपोर्ट
लॉकडाउन में राहत मिलने के साथ अपराध में भी इजाफा देखने को मिला है। हरिद्वार के रुड़की में देर रात अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता उस्मान की गोली मारकर हत्या कर दी । इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चारों तरफ नाकेबंदी शुरू की गई । रुड़की के पुरानी तहसील के पास देर रात अज्ञात बदमाशों ने अधिवक्ता उस्मान की गोली मारकर फरार हो गए ।
अधिवक्ता अधिवक्ता टांडा भनेड़ा गांव के निवासी थे जो अपनी पत्नी के साथ रुड़की के पुरानी तहसील के पास पिछले लंबे समय से रह रहे थे। अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान किसी कार्य के लिए स्कूटर से जब अपने घर बाहर निकले थे जैसे ही बदमाशों ने उनके सीने में सटाकर गोली मार दी। हादसा होते ही वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ।मौके पर पहुंच कर लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश भी की । मगर तब तक उनकी मृत्यु हो गई थी।
एसपी देहात परमेन्द्र डोभाल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है बदमाशों ने पूरी वारदात को किस मकसद से अंजाम दिया है । इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। उनका कहना है । बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही । फिलहाल जिस तरह से वाकया सामने आया है इसको लेकर पुलिस शिद्दत के साथ तहकीकात करने का दावा कर रही है ।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी मगर लॉकडाउन में जैसे राहत दी गई है उसके बाद अपराध में भी इजाफा देखा जा रहा है देखना होगा कि पुलिस बदमाशों को कब तक गिरफ्तार करती है ?