बड़ी सियासी हलचल ,प्रधानमंत्री पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी, कई मुद्दों पर चर्चा सम्भव

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी कई मुद्दों पर होगी चर्चा
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दिल्ली दौरे का दूसरा दिन है । आज 10:45 पीएम मोदी के सीएम योगी मुलाकात करेंगे। 12:30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज की मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आज की मुलाकात में उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनाव, पार्टी संगठन और सरकार के बीच आपसी तालमेल के साथ नई रणनीति के बारे में चर्चा हो सकती है । उत्तर प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम के बारे में भी चर्चा होने की बात कही जा रही है ।
यूपी में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हो रही है हाल में जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड कर भाजपा में शामिल हुए उन्होंने भी योगी आदित्यनाथ से दिल्ली में मुलाकात की है। विधान परिषद के सदस्य एके शर्मा दिल्ली में डटे हुए हैं पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं दिल्ली में कई और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हो सकती है
हाल के दिनों में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष में उत्तर प्रदेश पार्टी के पदाधिकारियों, मंत्रियों ,विधायकों से भी रायशुमारी की थी जिसको लेकर माना जा रहा है कि आज सीएम योगी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं ।
साथ ही कई दूसरे मसलों पर भी चर्चा हो सकती है 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले कैबिनेट का मिनी विस्तार भी हो सकता है ।इस बारे में काफी दिनों से चर्चा की जा रही है कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है ।
उत्तर प्रदेश में जातीय समीकरण के आधार पर सियासत होती है ऐसे में पार्टी सभी पहलुओं पर भी विचार मंथन कर रही है ।
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा एलायंस में यूपी के 402 विधानसभा सीटों में से 324 सीटों पर जीत हासिल की थी । समाजवादी पार्टी 49 ,बसपा 19, कांग्रेस पार्टी को 7 सीटें मिली थी ।ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने फील्डिंग करना शुरू कर दिया है आने वाले दिनों में पार्टी नए तेवर के साथ आ सकती है । क्योंकि 2022 का विधानसभा चुनाव का नतीजा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। ऐसे में भाजपा चुनाव से पहले नए तेवर में अंदाज नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहती है।