महंगाई कम कराने के लिए उतरे कांग्रेसी ,

बढ़ती महंगाई के विरोध में उतरे कांग्रेसी ,पेट्रोल पंप पर कर किया प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर आज देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़ती महंगाई के विरोध में पेट्रोल पंपों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था कई राज्यों में कोविड-19 गाइडलाइंस के मुताबिक प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब जैसे राज्यों में भारी संख्या में कार्यकर्ता डीजल पेट्रोल की बढ़ती महंगाई के विरोध में पेट्रोल पंप प्रदर्शन किया।
केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर अंकुश लगाने में नाकाम है। इससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में काफी कमी हुई है 2014 के मुताबिक के मुकाबले करीब 30 फीसदी कम हो गई है ।मगर तेल की कीमतें बढ़ती जा रही है मुंबई जैसे महानगर में ₹102 तक प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है डीजल भी ₹95 प्रति लीटर मिल रहा है ।
कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पिछले डेढ़ साल से कोविड 19 की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ रही है इससे दूसरे सामानों की कीमतों पर भी असर देखने को मिला है।कांग्रेस पार्टी अलग-अलग राज्यों में सुबह से धरना प्रदर्शन कर रही है ।
आपको बता दें कि 2022 में देश के 5 राज्यों में विधानसभा का चुनाव होने वाला है ऐसे में कांग्रेस पार्टी अब नए तेवर के साथ जनता के बीच में जाने के लिए अपना रास्ता खोज रही है देखना होगा केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी की मांग को । कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने में नाकाम है ।