CM Yogi Delhi Visit पीएम मोदी से मिले सीएम योगी ,बैठकों का सिलसिला जारी

पीएम मोदी से मिले सीएम योगी ,बैठकों का सिलसिला जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में मुलाकात की है । आज की बैठक में बताया जा रहा है कि कोविड-19 की वैक्सीन ,2022 का विधानसभा चुनाव, सरकार और संगठन के साथ कई अन्य मसलों पर चर्चा हुई है ।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके जानकारी दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बैठक हुई है प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर मुलाकात की है।
तकरीबन 1 घंटे तक चली मुलाकात में कई मसलों पर चर्चा होने की बात कही जा रही है । सीएम योगी अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है । पिछले 24 घंटे से दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है ।
फिर हाल अभी तक पार्टी या सरकार की तरफ से इन बैठकों के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है । उत्तर प्रदेश में नाराज सहयोगियों को भी मनाने की कवायद तेज हो गई है । अपना दल के नेता अनुप्रिया पटेल दिल्ली में 2 दिनों से डेरा डाले हुए हैं उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है यूपी के पूर्वी इलाकों में खासतौर से अंबेडकर नगर, जौनपुर ,आजमगढ़ ,गाजीपुर ,बनारस में क्षेत्रीय दल का प्रभाव रहा है । ऐसे में पुराने सहयोगियों से भी चर्चा होने के कयास लगाए जा रहेहै ।
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछने लगी है। 24 घंटे से चल रही मुलाकात का नतीजा क्या है इसका भी खुलासा होना बाकी है सत्ता के गलियारे से लेकर विपक्ष तक इन बैठकों के दौर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। चाहे कैबिनेट का विस्तार हो या पार्टी और संगठन के बीच और बेहतर तालमेल की बात हो। सबका कंक्लुजन क्या है इसका खुलासा होना अभी बाकी है ।