सीएम योगी का नया मिशन होगा शुरू, यूपी में पांच लाख सरकारी पदों पर मिलेगी नौकरी

सीएम योगी का नया मिशन होगा शुरू, यूपी में पांच लाख सरकारी पदों पर मिलेगी नौकरी
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली के दो दिवसीय दौरे से लौटने बाद उत्तर प्रदेश सीएम योगी का दूसरा मिशन शुरू होने जा रहा है ।राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस साल के अंत तक यूपी सरकार 5लाख सरकारी नौकरियों के पदों को भरने का प्लान तैयार किया है।
4 साल में यूपी सरकार ने 4 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की है । मगर इस साल के अंत तक 5 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी । जिसमें शिक्षा,पुुलिस, सचिवालय, कृषि, पीडब्ल्यूडी, परिवहन के साथ कई दूसरे बड़े विभागों में भर्ती करने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
राज्य सरकार ने 600 डॉक्टरों के पदों के लिए भी आवेदन जारी किया है 600 बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार नोएडा में डाटा सेंटर को स्थापित करने जा रही है। इसके जरिए तकरीबन पचास हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। अभी तक सरकार का कहना है कि मनरेगा के जरिए पूरे प्रदेश में डेढ़ करोड़ लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है।
सरकार ने प्रदेश में 5 लाख स्टार्टअप के जरिए 3 लाख युवाओं को रोजगार दिया है । पूरे प्रदेश में 50 लाख एमएसएमई के तहत 1करोड़ 80 लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है ।
इसी तरह से अभी तक उत्तर प्रदेश में 1.30 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है । फिलहाल दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री योगी नए मिशन के साथ काम करते नजर आएंगे। क्योंकि 2022 में यूपी में इलेक्शन होने जा रहा है ऐसे में सरकार की कोशिश है अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए ।
खाली चल रहे सरकारी पदों पर भर्ती की जाए आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में 14 विभागों में होने वाली भर्ती के परीक्षा होने जा रही है। फिलहाल देखना होगा कि साल के आखिर तक कितने सरकारी पदों पर भर्ती होती है मगर यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में सरकारी खाली पदों पर भर्ती का सिलसिला शुरू होगा।