Israel इजरायल के बने नेफ्टेली प्रधानमंत्री, भारत के साथ कैसा होगा सम्बन्ध ?

इसराइल में नए प्रधानमंत्री का चुनाव हुआ, 12 साल से लगातार प्रधानमंत्री रहे बेंजामिन नेतनयाहू की विदाई हो गई संसद में हुआ मतदान
ब्यूरो रिपोर्ट
भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू की पार्टी कि सरकार का विदाई हो गई जिसमें नई सरकार के गठन हुआ है ।यामिना पार्टी के लीडर नेफ्टेली बैनेट के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ है
जिसमें कुल 8 पार्टियों को शामिल किया गया है ।इजरायल की पार्लियामेंट में 121 सीट है बहुमत के लिए एक 62 सांसद जरूरी है। ऐसे में यामिनी पार्टी के लीडर नेफ्टेली के नेतृत्व में नई सरकार का हुआ
बेंजामिन नेतनयाहू की 12 साल पुरानी सरकार सत्ता से बाहर हो गई । नई सरकार में कुल 28 मंत्री शामिल है । जिसमें 8 महिला मंत्री है
दो दो साल के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री की कमान संभाली जाएगी इजराइल के 73 साल में ऐसा पहला मौका है जब दो 2 साल के लिए गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री बनेंगे। यामिना पार्टी के लीडर नेफ्टेली पहले प्रधानमंत्री बनें। अगस्त 2023 तक प्रधानमंत्री रहेंगे फिर येर लिपिड 2025 तक प्रधानमंत्री बनेंगे।
फिलहाल सरकार में लिपिड विदेश मंत्री बने बिनि गैजेट रक्षा मंत्री , अविगडोर वित्त मंत्री , गिड़ें सार न्याय मंत्री,ओमर बारलेब पब्लिक सुरक्षा मंत्री मेराव माईचली परिवहन मंत्री, निट्जन होरोविट्ज स्वास्थ्य मंत्री, इफेट शाशा, शिक्षा मंत्री का दायित्व मिला है
बेंजामिन नेतनयाहू इजराइल के पांच बार प्रधानमंत्री रहे हैं 1996 से 1999 और 2009 से लेकर 2021 तक आपको बता दें कि आज 8 पार्टियों के बेमेल गठबंधन से इजरायल में नई सरकार का गठन हुआ जिसमें यस आतिड 17 ,लेबर पार्टी 7, मार्टज 6, ब्लू एंड व्हाइट 8 ,यामिना 6, राम 4, इजराइल पार्टी 7, न्यू होप 6 की के सांसद इजरायल की पार्लियामेंट में है । जबकि विपक्ष में 59 और सत्ता में 61 सांसद है
ऐसे में सरकार का भविष्य क्या होगा इस को लेकर राजनीतिक समीक्षा हो रही है सबसे महत्वपूर्ण बात है कि नई सरकार में इस्लामिक पार्टी भी शामिल हुए इजराइल फलस्तीन के साथ आर्थिक सामाजिक और विदेश नीति पर क्या फोकस होगा । इजराइल में नेतनयाहू सरकार के खिलाफ कर रहे प्रदर्शनकारी खुश नजर आ रहे हैं।
इजराइल का भारत के साथ किस तरह का संबंध होगा भारत और इजराइल रक्षा ,स्वास्थ्य के साथ वाणिज्य के क्षेत्र में काम करते हैं भारत और इजराइल का संबंध बहुत पुराना है इजराइल भारत के लिए आधुनिक शास्त्रों एक बहुत बड़ी बाजार है देखना होगा नई सरकार इजरायल के साथ इस तरह के संबंध रखती है ?