खुशी का कातिल कौन ,तहकीकात शुरू कब होगी गिरफ्तारी ?

खुशी का कातिल कौन ,तहकीकात शुरू कब होगी गिरफ्तारी ?
ब्यूरो रिपोर्ट
18 साल की खुशी का शव मिलने से नवोदय विद्यालय के करीब हड़कंप मच गया । स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि हत्या के बाद कातिल खुशी के शव को फेंक कर फरार हो गए । 18 साल खुशी सीतापुर की रहने बताई जा रही है आज सुबह खुशी का शव मिला था । उस वक्त मृतका की पहचान नहीं हो पाई थी ।
मगर सोशल मीडिया में खबर चलने पर मृतका की पहचान मृतका के पिता ने की है । उनकी शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है ।बताया जा रहा है कि लखनऊ के गौरी बाजार के एक ज्वेलर्स की शॉप पर खुशी काम करती थी। कल रात 8:00 बजे से खुशी लापता चल रही थी । मगर आज शव मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर खुशी का कातिल कौन है किसलिए खुशी की हत्या की गई ।
पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई थी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है । सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं जिससे खुशी के कातिल तक पहुंचा जा सके अभी तक यह राज बरकरार है कि आखिर खुशी रात में वहां कैसे पहुंची
पुलिस सूत्रों का कहना है कि फॉरेंसिक टीम भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है मौके पर टीम ने पहुंचकर कई साक्ष्य जुटाए हैं जिसके आधार पर भी तहकीकात की जा रही है मगर बड़ा सवाल है कि आखिर खुशी का कातिल कौन है जिस तरह से वाकया सामने आया है उसको लेकर पुलिस कई पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की शिद्दत के साथ जांच की जा रही है।