यूपी में कल हो सकता है बड़ा फैसला, CM योगी ने कल बुलाई कैबिनेट

यूपी में कल हो सकता है बड़ा फैसला ,CM योगी की कैबिनेट की बैठक कल
ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली से लौटने के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 14 जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री परिषद की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक 12:30 बजे आयोजित की जाएगी। कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मंत्री परिषद की बैठक होनी है।
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम योगी ने पहले गृहमंत्री फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करके लौटे हैं माना जा रहा है कि गहन विचार मंथन कई मुद्दों पर हुआ है। सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें यूपी के लिए बड़ा फैसला हो सकता है।
राजनीतिक गलियारों में कई मुद्दों पर चर्चा चल रही है मगर इतना साफ है कि जिस तरह से कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई है इससे उत्तर प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, भर्ती के साथ उत्तर प्रदेश में किसी बड़े मुद्दे पर फैसला हो सकता है।
फिलहाल 21 जून से 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया गया है बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है ऐसे में कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 को लेकर भी फैसला हो सकता है। मगर जिस तरह मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है उसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं ।
इतना जरूर कहा जा सकता है कि फैसला महत्वपूर्ण होगा और 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले लोगों को राहत देने वाला भी हो सकता है। देखना यह होगा कि कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश की जनता को लेकर सीएम योगी क्या महत्वपूर्ण फैसला करते हैं।
जिस तरह से दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने काफी विचार मंथन किया था और यह उम्मीद की जा रही थी कि आने वाले दो-तीन दिनों में बड़ा फैसला हो सकता है ऐसे में 14 जून को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट में बड़े फैसले हो सकते हैं ।