बसपा नेता फ़िरोज़ आलम खान ने थामा सपा का दामन, गाजीपुर में सियासत का बना नया समीकरण

बसपा नेता फ़िरोज़ आलम खान ने थामा सपा का दामन,
जफर अकील
बहादुरगंज ,गाजीपुर
हाल में बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर विधानसभा नेता सदन बसपा लालजी वर्मा को बसपा बाहर का रास्ता दिखा चुकी है वहीं अब बसपा को अलविदा कहने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है
समाजवादी पार्टी ने मिशन सन 2022 तथा आगामी नगर पंचायत के चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से जनपद के सभी नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक फार्म पर लाने के लिए कमर कस ली है इसी क्रम में आज गाजीपुर जनपद के समता भवन में समाजवादी पार्टी के दिग्गजों का जबरदस्त जमावड़ा देखने को मिला जहां पर दर्जनों लोगों ने अपने-अपने दलों को छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा
बहादुरगंज कस्बे के बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष फिरोज आलम खान ने आज अपने समर्थकों के साथ रामधारी यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के हाथों समाजवादी पार्टी की औपचारिक सदस्यता ग्रहण की ।
नगर पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनाव के निकट आते ही विभिन्न नेताओं ने अपने लिए सुरक्षित एवं मजबूत जगह तलाशना शुरू कर दिया है ।
समाजवादी पार्टी इस मुहिम में काफी आगे दिखाई दे रही है।
नगर पंचायत में बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष रहे फिरोज खान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए ।
जनपद मुख्यालय पर समता भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिले के वरिष्ठ नेताओं ने फिरोज खान को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई । समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर फिरोज खान ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य बहादुरगंज समेत जहूराबाद में समाजवादी पार्टी को मजबूत करना एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशों पर काम करना है । फिरोज खान के समाजवादी पार्टी में शामिल कराने के दौरान सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, विधायक जंगीपुर वीरेंद्र यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र चौहान,हैदर अली खान टाइगर, सपा जिला अध्यक्ष रामधारी सिंह यादव,अख्तर हुसैन, बबलू खान,मोलवी फ़ैज़ानुल्लाह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
पूर्व बसपा नेता फिरोज खान के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से बहुजन समाज पार्टी को नगर में बड़ा धक्का लगा है वहीं दूसरी ओर आगामी नगर पंचायत चुनाव में फिरोज खान नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं ।
उनके समाजवादी पार्टी में शामिल होने से सपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। वहीं दूसरी समाजवादी पार्टी ने नगर में संगठन विस्तार का काम शुरू कर दिया है जिसमें फ़ैज़ानुल्लाह को समाजवादी लोहिया वाहिनी का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिससे कस्बे के युवा वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिला ।
कस्बे में पहले ही विशाल एंड कंपनी युवाओं को जोड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया है साथ ही साथ समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अख्तर हुसैन उर्फ बाबू ने अपने कार्यकाल में समाजवादी पार्टी के पुराने तथा नए सिपाहियों को एक प्लेटफार्म पर लाकर पार्टी एवं संगठन को मजबूत करने का कार्य किया है ।
जिसकी चर्चा आज पूरे जनपद में जोर शोर से हो रही है और परिवर्तन के इस दौर में जनपद के सभी नगर पंचायतों में समाजवादी पार्टी ने पार्टी का परचम बुलंद करने के लिए एक-एक कार्यकर्ता तथा नेताओं को पार्टी में जोड़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर लिया ताकि आने वाले नगर पंचायत के चुनाव के साथ 2022 के पार्टी में तैयारियां तेज कर दी है।