जानिए ,बिल गेट्स कैसे बने थे ? दुनिया के सबसे अमीर

जानिए ,बिल गेट्स कैसे बने थे ? दुनिया के सबसे अमीर
ब्यूरो रिपोर्ट
दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में शामिल विलियम हेनरी गेट्स जिन्हें बिल गेट्स के नाम से जाना जाता है । उनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को हुआ था जो पढ़ाई में बहुत कुशाग्र थे। साइंस और मैथ पढ़ना उनका शौक था। मगर सामान्य छात्रों से काफी भिन्न थे हालात ऐसे भी थे कि हावर्ड विश्वविद्यालय में उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी नहीं की और बिना ग्रेजुएशन किए वह रह गए । हालांकि बाद में हावर्ड विश्वविद्यालय ने उन्हें ऑनर के तौर पर ग्रेजुएशन की डिग्री से सम्मानित किया था ।
बिल गेट्स ने दावा किया था कि वे 30 साल में दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन जाएंगे। फिलहाल उनका दावा सही साबित हुआ और 31 साल की उम्र में दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने ।
11 साल में उन्होंने अकूत संपदा अर्जित की उनके पास 9.14 लाख करोड़ रुपए है यानी 12660 करोड अमेरिकी डॉलर धनराशि से वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने। उनकी बिजनेस में सबसे ज्यादा उनका साथ उनके मित्र पाल एलन ने दिया था। पॉल एलन के साथ में ही उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की शुरुआत की थी । माइक्रोसॉफ्ट कंपनी देखते देखते दुनिया के उन कंपनियों में शामिल हो गई जो न जाने कितने सालों से काम कर रही थी 1990 में इंटरनेट का चलन शुरू हुआ था मगर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना 1975 में हुई थी 13 साल की उम्र में बिल गेट्स ने अपने लिए सॉफ्टवेयर बना लिया था।
दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स कैसे बने
बिल गेट्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पास जो प्लान था उन्होंने 1200 सौ लोगों को दिखाया था 900 लोगों ने उनके प्लान को ना बोल दिया था। जबकि 300 लोग ऐसे थे जिन्होंने उनके प्लान पर कुछ इंटरेस्ट दिखाया था । 85 लोग ऐसे थे जिन्होंने कुछ काम किया था । 35 लोग ऐसे थे जिन्होंने काम पर सीरियसनेेस यानि गम्भीरता दिखाई थी सिर्फ 11 लोग ऐसे थे जिन्होंने बिल गेट्स को दुनिया का बिलेनियर बना दिया यानी दुनिया का सबसे अमीर आदमी बना दिया।
उनका कहना है कि जब आप किसी काम को करते हैं तो उस काम में 10 पर्सेंट लोग ही ऐसे होते हैं जो काम को सीरियस तौर पर समझते हैं ऐसे में आपका दृढ़ निश्चय ही आपको कामयाब बना सकता है।