4 साल के मासूम को बचाने का ऑपरेशन शुरू, मौके पर पहुंची पुलिस

4 साल के मासूम को बचाने का ऑपरेशन शुरू, मौके पर पहुंची पुलिस
ब्यूरो रिपोर्ट
आगरा
फतेहाबाद के दरियाई गांव में 4 साल के मासूम के बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस अधिकारी और रेस्क्यू की टीम भी पहुंच गई है।। बताया जा रहा है कि 4 साल का मासूम दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए बोरवेल के पास पहुंचा और उसमें गिर गया ।
दूसरे बच्चों ने इसकी सूचना अभिभावकों को दी । मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है । आगरा के फतेहाबाद इलाके का मामला बताया जा रहा है ।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है। ताकि बच्चे को सुरक्षित निकाला जा सकें। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन करके बच्चे को सुरक्षित निकाला जाए।
इसके लिए जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई है ताकि जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बच्चे तक पहुंचा जाए । फिलहाल अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह बोरवेल कितना फीट गहरा है बच्चे की क्या हालत है ।
फिलहाल ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की जरूरत है जिस तरह से पूरा मामला सामने आया है उसमें लापरवाही भी देखने को मिली है कि आखिर में बोरवेल को ओपन क्यों छोड़ दिया गया जो मासूम बच्चों के साथ अन्य जानवरों के लिए भी खतरा बना हुआ है
देखना होगा कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिला प्रशासन किस तरह की कार्रवाई करता है देश के कई राज्यों में भी इस तरह की घटनाएं देखने को मिली है ।सबसे पहले प्रिंस की घटना देखने को मिली थी जिसका 100 घंटे से अधिक का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि बोरवेल बनाने वाले इतनी लापरवाही क्यों करते हैं कि बोरवेल को खुला छोड़ दिया जाता है जो मासूम बच्चों के लिए जान का खतरा बने रहते हैं । ऐसे में देखना होगा कि आखिर जिला प्रशासन की तरफ से क्या किसी तरह कोई कार्रवाई भी होती है या फिर ऐसे ही बोरवेल बनाने वाले को छोड़ दिया जाता है ?