यूपी में 15 से 3 जुलाई तक होंगे जिला पंचायत के चुनाव, तारीख का ऐलान

यूपी में 15 से 3 जुलाई तक होंगे जिला पंचायत के चुनाव, तारीख का ऐलान
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है । 15 जून से लेकर 3 जुलाई तक जिला पंचायत के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे । ब्लाक प्रमुख के चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
जिला पंचायत के चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा विचार मंथन कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक भी हुई है। जिसमें पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की जीत को लेकर चर्चा की गई है। प्रदेश के 75 जिला पंचायत चुनाव को लेकर सत्ताधारी भाजपा ने 65 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है ।जिलों के हिसाब से प्रभारी मंत्री भी बनाए गए हैं और उन्हें चुनाव की कमान सौंपी गई है।
फिलहाल 18 दिन में प्रदेश के 75 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होना है ऐसे में सत्ताधारी भाजपा के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी भी रणनीति बनाने में जुटी है समाजवादी पार्टी का कहना है कि भाजपा के कम जिला पंचायत सदस्य जीत कर आए हैं ऐसे में भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है
सपा का कहना है कि सपा जिला पंचायत के चुनाव को शिद्दत के साथ लड़ेगी और सत्ता के प्रत्याशी अधिक से अधिक सीटों पर जीत कर आएंगे। सपा कहना है कि सपा ने पंचायत चुनाव को बहुत ही शिद्दत के साथ लड़ा है ।
वहीं बसपा ने भी ऐलान किया है कि जहां भाजपा के प्रत्याशी को जो हरायेगे वहां बसपा उनको समर्थन करेंगी फिलहाल पंचायत चुनाव काफी महत्वपूर्ण है पंचायत चुनाव के बाद प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होगा ऐसे में सत्ताधारी भाजपा के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी सपा की हुई प्रतिष्ठा दांव पर लगी है देखना होगा किस पार्टी के कितने प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब होते हैं।