पुरानी किताब बेचकर कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी- जैफ बेजॉस

पुरानी किताब बेचकर कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी- जैफ बेजॉस
ब्यूरो रिपोर्ट
देश और दुनिया का कोई भी ऐसा आदमी होगा जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता हो और उसे अमेजॉन के बारे में जानकारी ना हो । आज अमेजॉन से हर कोई वाकिफ है।
हम आपको बताते हैं कि अमेजॉन की शुरुआत कैसे हुई थी अमेजॉन के मालिक का नाम जैफ बेजॉस है जिनका जन्म 12 जनवरी 1964 को मेक्सिको में हुआ था। इंजीनियरिंग से बैचलर की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू किया ।
30 साल की उम्र में उन्होंने कंपनी को छोड़कर अपना काम शुरू करने का मन बनाया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कई बार उनके मन में अमेजॉन को शुरू करने की ख्याल भी आए थे और डर भी लगा था । एक बार उन्हें एक इंटरव्यू में कहा था कि नए काम की शुरुआत कर रहा हूं हो सकता है कि असफल भी हो जाऊं मगर एक बात का हमेशा हमें मलाल रहेगा कि हमने अपना काम शुरू नहीं किया।
1994 में जैफ बेजॉस ने अमेजॉन कंपनी बनाने का फैसला किया अमेजॉन से पहले उन्होंने क्रैडिला नाम की कंपनी खोलना चाह रहे थे मगर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी नदी है और वह पूरी दुनिया में अपने बिजनेस को लेकर जाना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी कंपनी का नाम अमेजॉन रखा।
अमेजॉन के मालिक कैसे बने सबसे अमीर आदमी
अमेजॉन की शुरुआत एक गैरेज से हुई थी उनके पास सिर्फ तीन कंप्यूटर थे पुरानी किताबों को बेचने का काम उन्होंने शुरू किया था अमेजॉन डॉट कॉम की वेबसाइट बनाई थी और उनको जब पहला आर्डर मिला था तो उन्होंने खुद कॉल अटेंड की थी और आवाज बदल कर 1 घंटे के बाद फिर से ऑर्डर देने वाले को फोन किया और बता आपका आर्डर आपके घर पहुंच जाएगा ।
जैफ बेजॉस ने खुद किताब को पैक किया और ऑर्डर देने वाले तक पहुंचाने गए । फिलहाल 2 महीने में कंपनी 50 राज्यों तक फैल गई और गैरेज में उन्होंने फिर दो एंप्लाइज रखें जो घुटनों के बल बैठकर सामानों की पैकिंग करते थे जब बिक्री बढ़ी तो उन्होंने टेबल ले लिया।अगर आर्डर खुद पहुंचाने जाते थे ।
पैकिंग करना ,डिलीवरी करना और फिर ऑर्डर लेना तीन काम तीन कर्मचारी करते थे मगर 27 साल के बाद आज अमेजॉन के कंपनी में 20 लाख से अधिक कर्मचारी है । इसी ऑनलाइन बिजनेस से 27 साल की के सफर में जैफ बेजॉस दुनिया के सबसे अमीर आदमी है ।
जिनके पास 19 हजार करोड़ अमेरिकी डालर से अधिक की संपत्ति है जो वाशिंगटन पोस्ट को 2013 में खरीद लिया था साथ ही ब्लू स्पेस फर्म को खरीद चुके हैं उनका सिर्फ देश और विदेश में कारोबार करने का मन नहीं है बल्कि स्पेस में भी वह अपनी कारोबार को चलाना चाहते है।
उनके पिता ने पूछा था कि इंटरनेट क्या होता है आप इंटरनेट पर इतना पैसा लगाकर क्यों काम करना चाहते हो उनकी मां ने कहा था हम इंटरनेट पर दाव नहीं लगा रहे हैं हम अपने बेटे जैफ बेजॉस पर दाव लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा किसी भी काम की शुरुआत बहुत छोटी होती है अगर इंसान का प्लान बड़ा हो, दृढ़ संकल्प हो, तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है।