गंगा में तैरते बॉक्स में मिली जन्म कुंडली, दुर्गा,विष्णु के साथ नवजात शिशु, किसने गंगा में किया कन्यादान ? देखिए

गंगा में तैरते बॉक्स में मिली जन्म कुंडली समेत नवजात शिशु, किसने गंगा में किया कन्यादान ?
ब्यूरो रिपोर्ट, गाजीपुर
यूपी के गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दादरी घाट में एक बॉक्स में नवजात कन्या मिली है । गंगा में तैर रहे बॉक्स को जब खोला गया तो लोग हैरान रह गए। नाविक गुल्लू चौधरी को गंगा किनारे एक बॉक्स दिखाई दिया जिसमें नवजात शिशु के आवाज आ रही थी नवजात शिशु रो रही थी ।
भगवा रंग के बॉक्स में आखिर किसने किया कन्यादान ?
भगवा रंग के दिखाई दे रहे बॉक्स को जब खोला गया तो मां दुर्गा की फोटो लगी थी बॉक्स के अंदर भगवान विष्णु का फोटो लगा था। और चुन्नी के साथ कन्या को लपेटा गया था जन्मकुंडली भी उसमें लिखी थी । 25 मई 2021 को नवजात शिशु का जन्म हुआ था । कुंडली में लिखा गया था और नवजात शिशु का नाम गंगा रखा गया था ।नवजात शिशु के बारे में लिखा था कि मां गंगा को कन्यादान किया जाता है।
नवजात शिशु को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया
जिला प्रशासन ने सदर कोतवाली पुलिस की निगरानी में नवजात शिशु को अपने कस्टडी में ले लिया है और सबसे पहले आशा ज्योति केंद्र में जाया गया बाद में गाजीपुर महिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गाजीपुर महिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ तारकेश्वर का कहना है कि नवजात शिशु की पहले हालत बेहतर नहीं थी। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है और शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां बच्चे का इलाज चल रहा है
सीएम योगी ने बच्चे के पालन पोषण के दिए निर्देश
सीएम योगी ने नवजात शिशु के पालन पोषण के लिए निर्देश दिए हैं ।उत्तर प्रदेश सरकार पूरा खर्चा उठाएगी और बेहतर तरीके से पालन पोषण किया जाएगा ।वही बच्ची को पाने वाले गुल्लू चौधरी की बहन सोनी का कहना है कि वह चाहते हैं कि सरकार शिशु को उन्हें वापस दे दें।
गुल्लू चौधरी का कहना है कि उन्होंने डीएम गाजीपुर को भी प्रार्थना पत्र दिया है कि उसे शिशु को उन्हें वापस दे दिया जाए। वह पालन पोषण करना चाहते हैं फिलहाल जिला प्रशासन अब तय करेगा कि नवजात शिशु का पालन पोषण कौन करेगा ? क्योंकि मुख्यमंत्री ने पूरा खर्चा उठाने के लिए निर्देश दिए हैं।