राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत्र का हुआ निधन, चंद्रशेखर ने सुमंत्र का निभाया था किरदार

राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत्र का हुआ निधन, चंद्रशेखर ने सुमंत्र का निभाया था किरदार
ब्यूरो रिपोर्ट
रामानंद सागर के रामायण सीरियल में राजा दशरथ के कूटनीतिज्ञ और महामंत्री सुमंत्र का किरदार निभाने वाले चंद्रशेखर 98 साल की उम्र में निधन हो गया है । वे बहुत ही अनुभवी कलाकारों में शुमार थे।
80 के दशक में टीवी पर प्रसारित होने वाले रामायण सीरियल में उन्होंने राजा दशरथ के महामंत्री सुमंत्र का किरदार निभाया था ।किरदार की अवधि बहुत कम थी।मगर जिस शालीनता साथ उन्होंने भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण जी को गंगा किनारे छोड़ कर आते हैं वह दृश्य सबको आज भी भावुक करता है।
रामानंद के रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने सुमंत्र यानी चंद्रशेखर के निधन पर गहरा शोक जताया है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है और इस बात को अभी उन्होंने उल्लेख किया है कि उनकी यादें हमेशा आती रहेगी।
बाल्मीकि रामायण में कौन थे सुमंत्र
रामायण में राजा दशरथ के 8 मंत्री थे उनमें से सुमंत्र सबसे मुख्यमंत्री थी राजा दशरथ जब किसी प्रसंग पर सलाह लेते थे तो कूटनीतिक सलाह सुमंत्र से लेते थे भगवान श्रीराम को जब वनवास हुआ था तो उस वक्त सुमंत्र ही राजा दशरथ के आदेश पर भगवान श्री राम ,माता सीता और लक्ष्मण को अयोध्या से लेकर गंगा के तट पर गए थे। वह दृश्य बहुत ही भावुक करने वाला था जब उन्होंने भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण को अपने रथ से उतारकर जंगल जाने के लिए विदा किया था ।
आपको बता दें कि वाल्मीकि रामायण में राजा दशरथ के आठ मंत्री इस तरह से थे धष्टि, जयंत ,विजय, सौराष्ट्र ,राष्ट्रवर्धन अकोप, धर्मपाल रामायण सदा सभी प्राणियों को सत्कर्म और आदर्श पर चलने की प्रेरणा देने का जीवंत ग्रंथ है।