कोरोना का सस्पेंस बरकरार,इंसानियत पर कोरोना का हमला जारी

कोरोना का सस्पेंस बरकरार,इंसानियत पर कोरोना का हमला जारी
By पारुल जोशी
कोरोना वैश्विक महामारी से देश और दुनिया जूझ रही है लगातार हर देश कोरोना की चेन को तोड़ने की कोशिश में लगे हैं मगर जिस तरह के हालात हैं ऐसे में वैज्ञानिकों के सामने भी चुनौती बरकरार है। आपको बताते हैं कि कोविड 19 को लेकर किस तरह से डब्ल्यूएचओ ने कब दुनिया के सामने बात रखी। 31 दिसंबर 2019 को WHO को चीन के वुहान शहर में मामलों की जानकारी दी गई।
31 दिसंबर से 3 जनवरी 2020 तक चीन में राष्ट्रीय अधिकारियों द्वारा डब्ल्यूएचओ को कुल मरीजों की तादाद 44 बताई गई। यह भी तथ्य सामने आया कि मरीज को बुखार, थकान और सूखी खांसी जैसे लक्षण नजर आए । जबकि 17 फरवरी 2020 को चीन समेत 25 अन्य देश भी कोरोना वायरस से प्रभावित हुए।
27 जनवरी 2020 को देश के केरल में एक 20 वर्षीय युवती के कोविड से संक्रमित होने का पहला मामला दर्ज किया गया था। मरीज को हल्के गले में खराश और सूखी खांसी हो रही थी, कोविद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेडिकल एक्सपर्ट कहना है कि वायरस खांसने और छींकने और कई घंटों तक सतहों को छूने से उत्पन्न संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से फैलता है।
24 मार्च 2020 को पीएम मोदी ने 21 दिनों के लिए देशव्यापी Lockdown लगाने का एलान किय। कई महीने के बाद कोरोना वायरस कमजोर हुआ तो देश में अनलॉक शुरू हो गया। सरकार ने अनलॉक 1.0 के तहत छूट देना शुरू कर दिया।
सितंबर 2020 को सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड का निर्माण किया। भारत ने 16 जनवरी 2021 को 17 जून 2021 को कोविद -19 टीके की शुरुआत की। भारत ने कुल मिलाकर 268,960,399 टीके दिए, जिसमें मौजूदा टीके की पहली और दूसरी खुराक शामिल है। टीका लगवाने के बाद भी नियमित रूप से मास्क पहनना और हाथों को सेनिटाइज करना न भूलें और हमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है कृपया घर पर ही रहें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करने का ऐलान किया है जिसके तहत 18 से 45 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी फिलहाल जिस तरह से पिछले डेढ़ साल से दौर चल रहा है । इसे सिर्फ अर्थव्यवस्था पर ही असर पड़ा है इससे मानवता पर हमला किया है देखना होगा कि आने वाले दिनों में आखिर कोरोना पूरी तरह से कब समाप्त होता है?