DG Health ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर की बैठक,बच्चों पर है फोकस

DG Health ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर की अहम बैठक,बच्चों पर है फोकस
By निरंजन सिंह
कोविड-19 की तीसरी की लहर के मद्देनजर डीजी हेल्थ डॉक्टर तृप्ति भगोड़ा ने अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने की संभावना के बारे में चर्चा की गई ।
डीजी हेल्थ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएचसी और पीएचसी लेवल पर दवाओं के साथ बच्चों की किट को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही बच्चों को तीसरी लहर से किस तरह से बचाया जा सकता है उसको लेकर भी कदम उठाने की जरूरत है। प्रदेश के सीएससी व पीएससी में दवाओं के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की गई। प्रदेश के सभी CMO और दूसरे अधिकारियों ने ऑक्सीजन प्लांट के बारे में चर्चा की।
डीजी हेल्थ का कहना है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश में 25 ऑक्सीजन प्लांट चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसमें से 9 ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू होने जा रहे हैं । जिससे ऑक्सीजन जरूरत के मुताबिक मिल पाएगी। उनका कहना है कि कोविड की तीसरी लहर के दौरान क्या इंतजाम किया जा सकता है बड़े अस्पतालों में किस तरह से व्यवस्थाएं की जा सकती हैं। इस पर सबसे ज्यादा फोकस करने की जरूरत है ।उनका कहना है कि जिला अस्पतालों में सभी तरह का इंतजाम किया जाए ।
दरअसल हाल में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोविड 19 की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा फोकस दबाव ऑक्सीजन आईसीयू के साथ अभिभावकों के अस्पतालों में रोकने के इंतजाम के बारे में भी करने की जरूरत है । जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग रणनीति तैयार कर रहा है डीजी हेल्थ डॉक्टर का कहना है कि प्रदेश में दवाओं की कोई कमी नहीं है अस्पतालों को किट उपलब्ध कराया जा रहा है।