राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर हुई ठगी, कौन है 5 शातिर साइबर क्रिमिनल ?

राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर ठगी, कौन है 5 शातिर साइबरक्रिमिनल ?
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश साइबर पुलिस ने राम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर ठगी करने वाले पांच शातिर साइबरक्रिमिनल को गिरफ्तार किया है। ट्रस्ट के नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर चंदा वसूलने के आरोप में पांच आरोपियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।
उत्तर प्रदेश साइबर पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वे सभी 21 से 25 साल के हैं ।बड़े ही शातिराना अंदाज में राम जन्म भूमि ट्रस्ट की एक फर्जी वेबसाइट तैयार की। उन्होंने अपना अकाउंट नंबर भी वेबसाइट पर डाल दिया । ताकि लोग राम मंदिर के नाम पर चंदा दे सकें। अभी तक पुलिस की तहकीकात से लाखों रुपए की ठगी करने की बात सामने आई है ।
आरोपियों के पास से नोएडा पुलिस ने 5 मोबाइल, दो सिम कार्ड, 50 आधार कार्ड और लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आईटी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट बनाई चंदे के नाम पर लाखों रुपए की ठगी सामने आई है । सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के क्रिमिनल रिकॉर्ड को भी तलाशा जा रहा है जिससे इनके क्राइम की हिस्ट्री को भी देखा जा सकें।
आपको बता दें कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट के नाम पर अब तक देश के अलग-अलग राज्यों में कई मामले सामने आए हैं फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सकें। गिरफ्तार आरोपियों में आशीष, नवीन, सुमित, अमित झा और सूरज का नाम शामिल है। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस इनके शैक्षिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है अभी तक आखिर पूछताछ से यह पता चला है । आस्था के नाम पर इन्होंने ठगी करने की कोशिश की है।