जल कल विभाग की कूच, शिक्षक परेशान, अधिकारी मौन ?

जल कल विभाग की कूच, शिक्षक परेशान, अधिकारी मौन ?
By पंकज पांडेय
जल कल विभाग के तकनीकी कर्मचारियों की चूक से इण्डिया मार्का हैंड पम्प की कालम पाईप नींचे चली गयी। मामला प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव सरैया शिक्षा क्षेत्र मया अयोध्या का है। जल-कल से विभाग
तकनीकी कर्मचारियों ने स्कूल परिसर मेंं स्थित इण्डिया मार्का हैंड पम्प में सम्बरसीबल फिट किये जाने हेतु कालम पाईप को खोलते समय हुई चूक से पाईप बोर में नीचे चली गयी
लिहाजा हैंड पम्प में सम्बरसीबल फिट किये जाने का कार्य जहां अधर में पड़ गया वहीं पीने के जल की आपूर्ति भी पूरी तरह से बाधित है।
आपको बता देें कि प्रधानाध्यापक दिलीप तिवारी ने घटना की पूरी जानकारी ली गई तो उन्होंने हकीकत का पता चला। जब तकनीकी कर्मचारियों की टीम स्कूल पहुंची तकनीकी टीम ने प्रधानाध्यापक से लेबर चार्ज नकद भुगतान किये जाने की बात कही गयी। जब प्र०अ० ने मामले की अपने शिक्षक संगठन के ब्लाक मंत्री से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि जल कल विभाग से मुहैया कराया जा रहा है लिहाजा भुगतान की जिम्मेदारी उसी विभाग की है । ब्लाक मंत्री पंकज पाण्डेय के हस्तक्षेप पश्चात मामले का पटाक्षेप हुआ तथा आरोपित कर्मचारी ने बताया कि वह सहयोग राशि मांग रहा था वह भी स्वेचछा से जो भी देना चाहें।
फिलहाल जिस तरह से मामला सामने आया है उसके मद्देनजर विभाग की लापरवाही सामने आ रही हैं ऐसे में कर्मचारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है क्योंकि उन्होंने पूरे मामले में ढुलमुल रवैया अपनाया और गम्भीरता के साथ कोई काम नहीं किया । दूसरी तरफ सुविधा शुल्क भी मांग रहे हैं यह मामला हैरान कर देने वाला है क्योंकि बिना काम के कर्मचारी सुविधा शुल्क भी लेना चाहते हैं ।जिस तरह से शिक्षक संघ ने पूरे मामले संजीदगी के साथ काम किया स्थानीय लोग भी उसकी सराहना कर रहे हैं फ़िलहाल देखना होगा कि विभागीय अधिकारी क्या कदम उठाते हैं ?