मुख्यमंत्री आवास में होगा इलाज ,मुख्यमंत्री आवास बनेगा हॉस्पिटल

मुख्यमंत्री आवास में होगा इलाज ,मुख्यमंत्री आवास बनेगा हॉस्पिटल
By दीपक नारंग
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास को हॉस्पिटल बनाने का फैसला किया है ।।उनका कहना है कि मुख्यमंत्री आवास में इलाज किया जाएगा उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि देशवासियों के हित में जो भी त्याग संभव होगा वह किया जाएगा।
उनका कहना है कि कोविड 19 को लेकर सरकार पूरी तरह से काम कर रही है । अधिकारियों को पूरी तैयारी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना है कि जिस तरह मुख्यमंत्री आवास हॉस्पिटल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा उसी तरह से अधिकारियों को कई होटल को भी तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार आईसीयू ऑक्सीजन बेड के साथ मुकम्मल तैयारी करने की बात कर रही है। जिससे मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो । सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि थर्डवेव में बच्चों को कोरोना हो सकता है उसको लेकर सरकार पुख्ता इंतजाम करने का दावा कर रही है।
देहरादून, हरिद्वार ,उधमसिंह नगर ,नैनीताल जैसे बड़े शहरों में अलग से भी हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं। इलाज का उचित इंतजाम किया जा रहा है
उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सरकार और कई बड़े फैसले कर सकती है
कोविड 19 की दूसरी लहर के दौरान जो चुनौतियां सरकार के सामने आई थी। उसको भी दूर किया जा रहा है । चाहे ऑक्सीजन की सप्लाई हो या फिर नए वार्ड को बनाने की बात हो। हर संभव सरकार काम कर रही है उनका कहना है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जाएगा।
किसी तरह की कोई परेशानी ना हो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि सरकार पुख्ता इंतजाम कर रही है उसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास को भी हॉस्पिटल के तौर पर विकसित किया जा रहा है कई तरह के बदलाव भी किए जाएंगे।