कोरोना की तीसरी लहर की आहट, 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 51666 मरीज

देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मरीज, 24 घंटे में मिले 51666 मरीज
ब्यूरो रिपोर्ट
देश में देश में एक बार फिर उनके मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है । 24 घंटे में देश में 51667 मरीज मिले हैं। जबकि 24 घंटे में 1329 मरीजों की मौत हुई है । दूसरी तरफ डेल्टा प्लस के 6 राज्यों में 41 मरीज मिलने की बात सामने आई है। जिसमें डेल्टा प्लस से मध्यप्रदेश में एक मरीज की मौत की भी बात कही जा रही है ।
फिलहाल कोरोना 19 दूसरी लहर समाप्त नहीं हुई है लेकिन जिस तरह से दूसरे डेल्टा प्लस के मरीज सामने आ रहे हैं। उसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चौकसी बढ़ा दी है। खासतौर से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान के साथ दूसरे राज्यों में भी मरीजों की तादाद देखने को मिली है।
मंत्रालय डेल्टा प्लस के नए मरीजों की मॉनिटरिंग कर रहा है। जिससे बेहतर तरीके से इलाज हो सकें। फिलहाल जिस तरह से कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी कर रहा है। ऐसे में कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर देश की सभी सरकारों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
अभी तक देश में जहां 30 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है । जुलाई में इस अभियान को और तेज किया जा रहा है।
यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर ,लद्दाख उत्तराखंड के साथ बंगाल, मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ झारखंड, गुजरात ,महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु तेलंगाना के साथ कई और राज्यों में भी तैयारियां तेजी के साथ चल रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को हर संभव मदद करने की बात कही है । जिससे कोविड-19 की तीसरी लहर में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए फिलहाल जिस तरह से तीसरी लहर बच्चों के लिए बताई जा रही है उसके मद्देनजर आईसीयू ऑक्सीजन बेड और मेडिकल स्टाफ को भी ट्रेंड किया जा रहा है। फिलहाल आने वाले दिनों में देखना होगा कि कोविड-19 किस तरह का रुख अख्तियार करता है। मगर डेल्टा प्लस वैरीअंट नया आया है इसको लेकर भी जांच की जा रही है।