सोशल मीडिया में ढाई लाख रुपया किलो आम की खबर वायरल

सोशल मीडिया में ढाई लाख रुपया किलो आम की खबर वायरल
डॉ प्रियंका पांडेय
जापान से आयातित आम की किस्म तामागो जिसकी बाजार में कीमत प्रतिनग दो लाख सत्तर हजार बताई जा रही है इसको संकल्प परिहार चरगवां जबलपुर परिक्षेत्र में स्थिति बाग में पाये जाने की चर्चा हो रही हैं ।
सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट में खूब जोर शोर से हो रही है। आम की यह किस्म काफी महंगी किस्म है जो सामान्य लोगों की पहुंच से काफी दूर है। आम की किस्म की हकीकत जाने के पांच सदस्यों की टीम गठित हैै । डॉ एसके पाण्डेय विभागाध्यक्ष उद्यानिकी विभाग व अन्य सदस्य डा0टी0आर0शर्मा,डा0मोनी थामस,डा0एस0के0सिंह रहे हैं।
समिति ने जांच में पाया है कि यह खबर अफवाह है। जिसने दावा किया था जापानी किस्म के आम की बागवानी की। वे बागवानी तो करते है । मगर उनके पास ऐसी कोई किस्म नहीं है ।
नोट फिलहाल आम से संबंधित किसी भी खबर की साउथ एशिया 24×7 कोई पुष्टि नहीं करता है। इस खबर का आधिकारिक बयान अपेक्षित है