Ayodhya plan _ PM Modi ने अयोध्या के मास्टर प्लान को लेकर की मीटिंग , कैसे बदलेगी अयोध्या की सूरत

पीएम मोदी ने अयोध्या के मास्टर प्लान को लेकर की मीटिंग अयोध्या, कैसे बदलेगी अयोध्या की सूरत
By पंकज पांडेय अयोध्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के मास्टर प्लान को लेकर वर्चुअल तरीके से समीक्षा बैठक की। इसमें अयोध्या के विभिन्न योजनाओं के निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई। अयोध्या में 400 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित है । पीपीपी मोड पर अयोध्या के बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने तकरीबन 20 हजार करोड रुपए की लागत से कई योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया है । उस पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से अयोध्या के विकास के मॉडल को लेकर चर्चा की है इससे कई तरह क़यास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में अयोध्या की तस्वीर बदल सकती है।
खासतौर से अयोध्या को पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित किया जा रहा है देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फैजाबाद में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निर्माण किया जा रहा है। अयोध्या को लखनऊ, सुल्तानपुर, गोरखपुर और बनारस से आने वाले सभी मार्गों का चौड़ीकरण का काम चल रहा है जबकि लखनऊ और फैजाबाद फोरलेन पहले से तैयार हो चुका है।
हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट की बैठक में फैजाबाद सुल्तानपुर मोटर मार्ग को फोरलेन करने की मंजूरी मिली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ,डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ,नगर विकास ,जल शक्ति मंत्री ,ऊर्जा मंत्री ,नागरिक उड्डयन , पर्यटन मंत्री ,परिवहन मंत्री ,मुख्य सचिव ,प्रमुख सचिव वास &शहरी नियोजन , प्रमुख सचिव पीडबल्यूडी,प्रमुख सचिव पर्यटन पाँच कालिदास पर मौजूद रहेें
ऑन लाइन आयुक्त अयोध्या मंडल ,ज़िलाअधिकारी अयोध्या ,उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण , ए पनेर सेल्वम- ली असोसीयट्स/ गौरव भारद्वाज ली मौजूद रहे ।
इस तरह से अयोध्या जिले को पूरी तरह से एक विश्व पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित किया जा रहा है। आज की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ कई मंत्री अधिकारी अयोध्या के आयुक्त अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा और कई अधिकारी मौजूद रहे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारीकी के साथ पूरी योजनाओं की समीक्षा की और काम में तेजी लाने के भी निर्देश दिए उम्मीद की जा रही है कि अयोध्या का बस स्टैंड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, सड़क, पर्यटन केंद्र के साथ कई अन्य योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।