69000 शिक्षक भर्ती में 6696 का नतीजा घोषित अब होगी पोस्टिंग

69000 शिक्षक भर्ती में 6696 का नतीजा घोषित अब होगी पोस्टिंग
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
69000 शिक्षक भर्ती के सापेक्ष 6696 अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची जारी हो गई है।ST कैटेगरी के 1133 खाली पद भरे गए। 6696 में अनारक्षित रिक्त 2833 पदों के सापेक्ष 2257 जनरल अभ्यर्थी चयनित हुए हैं ओबीसी के रिक्त 1571 पद के सापेक्ष 2147 OBC अभ्यर्थी चयनित हुए। OBC के 576 अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में चयनित हुए। SC कैटेगरी के रिक्त 1128 और ST के 1164 रिक्त पद कुल 2292 पदों पर SC अभ्यर्थियों का चयन हुआ ।6696 के सापेक्ष 2425 महिलाएं 13 शिक्षा मित्र एवं 1208 दिव्यांग अभ्यर्थियों का चयन हुुुआ।28 व 29 जून को कॉउंसलिंग होगी ।30 जून को नियुक्ति पत्र मिलेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आखिरकार 6696 पदों के लिए शिक्षकों के भर्ती का नतीजा घोषित कर दिया है। जनरल ,ओबीसी ,एसटी कैटेगरी के अभ्यार्थी पास है 28 और 29 जून को काउंसलिंग की जाएगी ।30 जून को सभी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा ।
शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र जारी करने को लेकर तैयारी तेज कर दी है बताया जा रहा है कि अलग-अलग जिलों के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में कहा था कि जल्द सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती की जाएगी जिसका फिलहाल नतीजा देखने को मिला है सरकार ने भर्ती तेज की है वहीं जिन खाली पदों के लिए परीक्षाएं हो चुकी हैं। उनके नतीजे घोषित किए जा रहे हैं।
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं उसके लिए वेबसाइट पर सभी परिणाम अपलोड कर दिया गया है बताया जा रहा है कि जल्द ही सभी नवनियुक्त शिक्षक अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
ऐसे में शिक्षकों की भर्ती होने से छात्र छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। आसानी से पढ़ाई हो सकेगी ।पढ़ाई की गुणवत्ता भी बढ़ेगी क्योंकि उनकी सरकार ने क्वालिटी आफ एजुकेशन देने का संकल्प लिया है । आने वाले दिनों में उसके नतीजे भी देखने को मिल सकते हैं ?