2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने की मीटिंग

2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने की मीटिंग
By वकील अहमद गाजीपुर
सपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत बहादुरगंज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक अहम मीटिंग शादाब नोमानी उर्फ़ राजू भाई के आवास पर आयोजित की । मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजवादी नेता नेता फिरोज खान ने सपा कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने पर बल दिया और कहा कि जब तक हम सब लोग मिलजुल कर नगर समाजवादी पार्टी को मजबूत नहीं करेंगे तब तक चुनाव में सफलता नहीं मिल सकती
नगर अध्यक्ष अख्तर हुसैन उर्फ बाबू ने कहा कि कार्यकर्ताओं को 2022 के चुनाव से पहले अपने अपने बूथों पर सक्रिय होकर काम करना होगा । जिससे की आगामी चुनाव में एक बार फिर समाजवादी पार्टी की सरकार को सत्ता में आ सकें।
बिना कार्यकर्ताओं की मेहनत के संभव नहीं है इसलिए सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आगाह करते हैं कि मिलजुल कर मिशन 2022 को कामयाब बनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं।
समाजवादी पार्टी के व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष विशाल मद्धेशिया ने कहा कि आगामी चुनाव में कार्यकर्ताओं को अपने नगर में बूथ कमेटियों को सक्रिय करना होगा जिससे कि आगामी विधानसभा के चुनाव में अधिक से अधिक सफलता मिल सकें । उनका कहना है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिस तरह से कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दें उसके मद्देनजर कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में लामबंद होने की जरूरत है। अभी से ही इसकी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अख्तर हुसैन उर्फ़ बाबू शादाब निभानी मनोवर कुरेशी, अख्तर अध्यक्ष अल्पसंख्यक नगर प्रकोष्ठ भीम साहनी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ दुर्ग विजय साहनी, फैजान उल्लाह उर्फ फैजान नगर लोहिया वाहिनी मोहम्मद हंजला विशाल मद्धेशिया अध्यक्ष सपा व्यापार मंडल गाजीपुर अबुलैश खान मोहम्मद रिजवान मीडिया प्रभारी सपा बहादुरगंज, अतीकुर्रहमान व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।