Uttrakhan election 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा शुरू, 3 दिन तक भाजपा रामनगर में करेगी विचार मंथन

Uttrakhan election 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा शुरू, 3 दिन तक भाजपा रामनगर में करेगी विचार मंथन
By दीपक नारंग south asia24×7
2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपना रोड़मैप में तैयार करना शुरू कर दिया है। आज से रामनगर में तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन शुरू हुआ है। आज के सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष मौजूद है। चिंतन शिविर में भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव के साथ सरकार की उपलब्धियों और कामकाज पर विचार मंथन करेंगी।
तीरथ सिंह रावत के उपचुनाव लड़ने के बारे में भी विचार मंथन किया जाएगा । दूसरी तरफ कोविड के संक्रमण के बारे में भी चल रहे अभियान को लेकर चर्चा होगी।बताया जा रहा है कि 3 दिन तक चलने वाले इस शिविर में कुल 7 सत्र होंगे ।जिसमें अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था और एक बार फिर 2022 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है उस प्रदर्शन को दोहराने की भाजपा के सामने चुनौती है । कैसे बदली परिस्थितियों में उस उपलब्धि को हासिल किया जा सकता है उसके बारे में चिंतन शिविर में रोडमैप तैयार किया जाएगा।भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सहप्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा प्रदेश ,अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय
सीएम तीरथ सिंह रावत ,शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे परिवहन मंत्री यशपाल आर्य, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल महिला बाल विकास मंत्री के कार्य के साथ सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। भाजपा के सांसद इस बैठक में शामिल है । 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि चिंतन शिविर में मुख्यमंत्री के उपचुनाव के बारे में भी चर्चा की जाएगी।
किस तरह से 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता के बीच में जाएगी। उसका क्या एजेंडा होगा ? क्या रोड मैप होगा उन तमाम बिंदुओं पर भी 3 दिन तक विचार मंथन किया जाएगा।